×

India Vs New Zealand 2nd Test Highlights: दूसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल समाप्त, कीवी टीम के 140 रनों पर 5 विकेट गिरे

India Vs New Zealand 2nd Test Live: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन है। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का लाइव स्कोर और पल-पल की खबर जानने के लिए बने रहे News Track के साथ...

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 5 Dec 2021 3:23 AM GMT (Updated on: 5 Dec 2021 12:03 PM GMT)

India Vs New Zealand 2nd Test Live: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन (India Vs New Zealand 2nd Test Day) है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (wankhede stadium Mumbai) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने शनिवार (04 दिसंबर) को दूसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में न्यूजीलैंड को 62 रनों पर समेटने के बाद अपनी कुल बढ़त 332 रनों की बढ़त बना ली है। कीवी टीम को 332 रन से करारी मात देने के बाद भारत अपनी दूसरी पारी में 69/0 का स्कोर खड़ा किया। क्रीज पर मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रमशः 38 और 29 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन भी विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम तीसरे दिन जीत के फिराक में होगी। भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का लाइव स्कोर (India Vs New Zealand 2nd Test Day 3 Live Score) और पल-पल की खबर जानने के लिए बने रहे News Track के साथ...


Live Updates

  • 5 Dec 2021 4:33 AM GMT

    भारत का शतक पूरा

    भारत का 100 रन पूरा हो गया है। मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने कमाल की साझेदारी के साथ टीम को 100 रन दिलाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान मयंक अग्रवाल ने 90 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।


  • 5 Dec 2021 4:30 AM GMT

    मयंक अग्रवाल ने छक्के से पूरा किया अपना अर्धशतक वहीं पुजारा Fifty के करीब है।


  • 5 Dec 2021 4:07 AM GMT

    भारत-न्यूजीलैंड  के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन की हुई शुरुआत

    भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत हो गई है। मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर अपने बल्ले का कमाल दिखाने के लिए मैदान में उतरे हैं। तीसरे दिन के पहले ओवर में दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी से टीम ने 9 रन की बढ़त हासिल की।

    भारत का स्कोर- 78/0

    ओवर- 21


Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story