×

India VS New Zealand Test Series 2021: कानपुर पहुंची टीम इंडिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप का बदला लेने मैदान पर उतरेगें भारत के ये धुरंधर खिलाड़ी

भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए कानपुर पहुंच चुकी है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 20 Nov 2021 7:24 PM IST (Updated on: 20 Nov 2021 7:25 PM IST)
India VS New Zealand Test Series 2021: कानपुर पहुंची टीम इंडिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप का बदला लेने मैदान पर उतरेगें भारत के ये धुरंधर खिलाड़ी
X

India VS New Zealand Test Series 2021: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस सीरीज के तुरंत बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के साथ खेलनी है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे। वहीं टीम के चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। आज हम आपको बताएंगे दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड (India vs new zealand test match head to head) और किन खिलाड़ियों को पहले टेस्ट में मिलेगी टीम में जगह...

भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए कानपुर (india vs new zealand kanpur test 2021) पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर (Ind VS NZ 1st Test kanpur) में खेला जाएगा। टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप में मिली हार का बदला इस मैच में लेना चाहेगी।


भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अबतक 59 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 मुकाबलों में 21 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं न्यूज़ीलैंड भारत को 59 मैचों में सिर्फ 12 बार ही हरा पाया है। जबकि वहीं 26 मैच ड्रा हुए हैं।

भारत का बल्लेबाजी और गेंदबाजी अटैक दोनों मजूबत

भारतीय टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी अटैक की बात करें को बल्लेबाजी में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और केएल राहुल (KL rahul) टीम इंडिया की ओर बल्लेबाजी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। दोनों ही बल्लेबाज इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। केएल राहुल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। केएल राहुल ने भारत के लिए अबतक 40 टेस्ट इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। केएल राहुल ने 40 मैचों की 68 पारियों में 35.2 की औसत से 2321 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल ने 12 अर्धशतक और 6 शतकीय पारियां खेली है। केएल राहुल का टेस्ट में 199 रन सर्वोच्चय स्कोर रहा है।

केएल राहुल और मंयक अग्रवाल की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

मयंक अग्रवाल करेंगे ओपनिंग

वहीं टीम इंडिया की ओर से दूसरे ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी करेंगे। मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अबतक 14 टेस्ट इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें मयंक अग्रवाल ने 45.7 की बेहतरीन औसत से 1052 रन बनाए हैं। इस दौरान मयंक अग्रवाल ने तीन शतक और 4 बार 50 रनों से अधिक की पारियां भी खेली हैं। मयंक अग्रवाल का सर्वश्रेशष्ठ स्कोर 243 रन रहा है। टीम इंडिया के फैंस चाहेंगे कि यह दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दे।

चेतेश्वर पुजारा पर रहेंगी निगाहें

वहीं तीसरे नबंर पर भारत की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बल्लेबाजी करेंगे। चेतेश्वर पुजारा में अपने धैर्य और मजूबत बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। पुजारा ने भारत के लिए अबतक 90 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने 45.4 की बेहतरीन औसत से 6494 रन बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 18 शतकीय पारियां और 31 बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। टीम मैनेमेंट के एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा से अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

बल्लेबाजी करते चेतेश्वर पुजारा (फोटो:सोशल मीडिया)

अजिंक्य रहाणे अपने अनुभव का दिखाएंगे दम

वहीं चौथे नंबर पर खुद कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। कप्तान अजिंक्य रहाणे भारत और यहां के मैदानों के साथ ही विदेशों में अपनी बल्लेबाजी से मैच जिताए हैं। अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 78 मैच खेले हैं। जिसमें रहाणे ने 39.6 की औसत से 4756 रन बनाए हैं। इस दौरान रहाणे ने 12 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। अजिंक्य रहाणे ऐसे बल्लेबाज हैं जो मध्य क्रम में आकार टीम के आक्रामक और धैर्य दोनों तरीके से बल्लेबाजी करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं।

इशांत शर्मा और उमेश यादव भारतीय विकेट पर दिखाएंगे जलवा

वहीं अगर बात करें भारतीय गेंदबाजी अटैक की तो ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और उमेश यादव (Umesh Yadav) भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे। इशांत शर्मा ने भारत के लिए अबतक 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले चुके हैं। इशांत ने 104 मैचों की 186 पारियों में 3.16 की इकोनॉमी रेट से 311 विकेट लिए हैं। इशांत ने 11 बार पांच से अधिक विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच जिताया हैं।

वहीं अगर फिरकी गेंदबाजों की बात करें को रविद्रचंद्र अश्विन (Ravindrachandra Ashwin) स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। आर अश्विन ने भारत के लिए सिर्फ 79 मैचों की 148 पारियों में ही 413 विकेट चटकाए हैं। आर अश्विन भारतीय पिचों पर अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को टिकने नहीं देते हैं। अश्विन ने भारत के लिए अबतक 79 मैचों में 30 बार पांच विकेट चटकाए हैं।

आपको बता दें पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के साथ जुड़ेगे।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story