TRENDING TAGS :
India vs New Zealand, WTC Final: दूसरे दिन भी जल्दी खत्म हो गया खेल, खराब रोशनी बनी वजह
India vs New Zealand, WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ((World Test Championship) के फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है।
India vs New Zealand, WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ((World Test Championship) के फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है जिसका शनिवार को दूसरा दिन है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी। रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। रोहित ने 68 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। गिल को पेसर नील वेगनर ने आउट किया। उन्होंने 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाए.
कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने संयमित अंदाज में पारी को बढ़ाया और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के लिए जैमिसन, बोल्ट और वेगनर को एक-एक विकेट मिला।
हालांकि पहले दिन की तरह ही मैच जल्दी खत्म हो गया। खराब रोशनी के चलते खेल को तीन बार रोकना पड़ा। टी-ब्रेक भी जल्दी लिया गया। आखिरकार 64.4 ओवर बाद खेल को तीसरी बार रोकना पड़ा।