TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs PAK Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच में आज भी बारिश का खतरा बरकरार,अगर रिजर्व-डे भी बर्बाद हुआ तो क्या होगा

IND vs PAK Asia Cup 2023: रिजर्व-डे के दिन आज भारत कल के स्कोर के आगे खेलना शुरू करेगा। अब ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि यदि आज भी मुकाबला पूरा नहीं हो सका तो क्या होगा।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 11 Sept 2023 7:49 AM IST
IND vs PAK Asia Cup 2023
X

विराट कोहली और इमाम उल हक (सोशल मीडिया)

IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान बारिश ने एक बार फिर खलनायक की भूमिका निभाई। मौजूदा एशिया कप में इससे पूर्व भी दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। कोलंबो में रविवार को भी बारिश के कारण मुकाबला पूरा नहीं हो सका। रविवार को टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। अब रिजर्व-डे पर टीम इंडिया इसी स्कोर के आगे खेलना शुरू करेगी।

वैसे सोमवार को भी मौसम का मिजाज ठीक रहने की संभावना नहीं है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक आज भी 99 फ़ीसदी बारिश की आशंका बनी हुई है। ऐसे में यदि आज मैच नहीं हो पाता है तो मैच को रद्द घोषित करके दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा। रविवार को बारिश के कारण क्रिकेट फैंस को काफी निराशा हुई और अब सबकी निगाहें दोनों टीमों के बीच आज के मुकाबले पर लगी हुई हैं।

रिजर्व-डे पर आज पूरा होगा मैच

एशिया कप सुपर 4 के मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार होता है। एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि दोनों टीमों के बीच मैच बारिश के कारण खराब न हो जाए। इसी कारण रिजर्व-डे भी रखा गया है। हालांकि इस फैसले को लेकर काफी विवाद भी हो चुका है। कई दिग्गज क्रिकेटरों ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल की ओर से उठाए गए इस कदम की आलोचना की है और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के लिए एक समान नियम की वकालत की है।

हालांकि अन्य क्रिकेट बोर्डों ने रिजर्व-डे पर सहमति जता दी थी और इसलिए भारत और पाकिस्तान का मैच आज रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा। अब रिजर्व-डे पर दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर क्रिकेट फैंस की निगाहें लगी हुई हैं। हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए आज भी फैंस को निराशा का सामना करना पड़ सकता है।

कोलंबो में आज भी बारिश की संभावना

कोलंबो में आज भी मौसम का मिजाज अच्छा रहने की संभावना नहीं है। आज भी कोलंबो में झमाझम बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज कोलंबो में बारिश होने की 99 फ़ीसदी उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और 41 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ऐसे में आज भी दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

यदि मैच रद्द हुआ तो क्या होगा

रिजर्व-डे के दिन आज भारत कल के स्कोर के आगे खेलना शुरू करेगा। अब ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि यदि आज भी मुकाबला पूरा नहीं हो सका तो क्या होगा। एशिया कप के लिए तय किए गए नियमों के मुताबिक यदि आज मुकाबला पूरा नहीं हो सका तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे।

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नियमानुसार नतीजे के लिए दोनों टीमों का 20-20 ओवर खेलना जरूरी है। आज बारिश होने की स्थिति में पाकिस्तान को 20 ओवर खिलाने की कोशिश की जाएगी। ऐसी स्थिति में डकवर्थ लुईस नियम के जरिए मैच का नतीजा निकलेगा। यदि पाकिस्तान की टीम के लिए 20 ओवर खेलने की स्थिति नहीं बन सकी तो फिर मैच को रद्द घोषित कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे।

पाकिस्तान की टीम को होगा फायदा

यदि भारतीय टीम के लिए अंक बांटने की स्थिति पैदा हुई तो फिर पाकिस्तान की टीम को फायदा होगा। पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर पहले ही दो अंक का हासिल कर लिए हैं और ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के तीन अंक हो जाएंगे। उधर श्रीलंका की टीम के पास भी दो अंक हैं।

भारत को पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम के साथ मैच खेलना है। ऐसी स्थिति में भारत को फाइनल मुकाबला खेलने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों टीमों के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।

रोहित और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी

वैसे रविवार को टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद में 56 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और चार छक्के जड़े। अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिए उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में ही छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।

दूसरी ओर शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया उन्होंने 52 गेंद में 58 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 शानदार चौके जड़े। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की पार्टनरशिप की।

रोहित-शुभमन की पांचवीं शतकीय साझेदारी

इससे पूर्व नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 147 रनों की साझेदारी की थी। रोहित और शुभमन गिल की यह पांचवीं शतकीय साझेदारी है। रोहित का विकेट शादाब खान ने लिया जबकि गिल शाहीन अफरीदी का शिकार बने।

जिस समय बारिश के कारण खेल रोका गया उस समय विराट कोहली 8 और लंबे समय बाद टीम इंडिया में लौटे केएल राहुल 17 रनों पर खेल रहे थे। अब टीम इंडिया को आज कल के स्कोर के दो विकेट के नुकसान पर 147 के आगे खेलना है। मौसम साफ रहने की स्थिति में यदि मैच खेला गया तो इन दोनों बल्लेबाजों को बड़ी भूमिका निभानी होगी।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story