×

Asia Cup 2022: एशिया कप में अब तक इतनी बार भिड़ चुके हैं भारत-पाक, इस टीम का रहा है पलड़ा भारी

Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत ने 8 बार जीत दर्ज़ की तो पाकिस्तान ने 5 बार मैच जीता है। जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। खास बात यह रही की अभी तक दोनों देश के बीच कभी भी फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया है।

Prashant Dixit
Published on: 23 Aug 2022 4:12 PM IST
Asia Cup 2022
X

Asia Cup 2022 IND vs PAK Match (image social media)

Asia Cup IND vs PAK Team: एशिया कप की शुरूआत 27अगस्त को श्री लंका और अफगानिस्तान मैच के साथ होगी। इस मैच के अगले ही दिन इस आइपीएल सीजन का पहला हाई वोल्टेज भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाएगा। इस मैच का इन्तजार क्रिकेट फैंस को लंबे समय से है। क्रिकेट प्रेमियों को दोनों देशों के बीच खेलें गए अब तक एशिया कप के इतिहास में मैच को जानने में भी है। अब तक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 बार आमने सामने भिड़ चुकी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच भिडंत

एशिया कप में भारत ने 8 बार जीत दर्ज़ की तो पाकिस्तान ने 5 बार मैच जीता है। जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। खास बात यह रही की अभी तक दोनों देश के बीच कभी भी फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया है। आपको यह भी बता दें, कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान 1984 में पहली बार आपस में भिड़े थे। तब उस मैच में भारत ने 54 रन से जीत दर्ज की थी।

अभी अंतिम बार 2018 में दोनों टीम की भिड़ंत हुई, जिस एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में दोनों टीम का दो बार सामना हुआ। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया था। जबकि दूसरे मैच में भारत ने 8 विकेट से विपक्षी टीम पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया और रोहित की कप्तानी में भारत ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। इस बार भी टीम की कमान रोहित के हाथ में ही है।

भारत ने सबसे ज्यादा बार जीता एशिया कप

भारत इस बार एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है। आखिरी टूर्नामेंट 2018 में हुआ, जिसके फाइनल मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया था। इससे पहले 2016 में भी भारत ने ही एशिया कप का खिताब जीता था। भारत ने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है, जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार ही एशिया कप जीता है। पाकिस्तान साल 2012 में आखिरी बार एशिया जीता था। वहीं श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट को 4 बार जीता जो भारत के बाद दूसरे स्थान पर है।

इस टीम का पलड़ा अब तक रहा भारी

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच और एशिया कप में प्रर्दशन को देखें तो भारतीय टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। दोनों देश की टीम 1984 से लेकर अब तक 14 बार भिड़ चुकी है। जिसमें भारत की टीम का पलड़ा भारी रहा है। अगर खिताब के आधार पर भी तुलना करें तो भी भारत पाकिस्तान के बहुत आगे है। जहा भारत ने 7 खिताब जीतें तो वहीं पाकिस्तान ने मात्र दो बार ही खिताब जीता है। जिससे साफ़ हो रहा हैं, कि भारत की टीम 28 अगस्त को भी पाकिस्तान पर भारी पड़ सकती है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story