TRENDING TAGS :
India Vs Pakistan Match History: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों का रोमांचक इतिहास और आज के महामुकाबले का है बेसब्री से इंतजार
India Vs Pakistan Match History: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले हमेशा से ही रोमांच और उत्साह से भरपूर रहे हैं। आज हम आपको दोनों टीमों के बीच हुए ऐतिहासिक मुकाबलों के बारे में बताने जा रहे हैं।
India-Pakistan Match (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
India Vs Pakistan Match History: जब भी क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं, तो खेल महज एक मुकाबला नहीं, बल्कि एक महायुद्ध का रूप ले लेता है। ये वो मैच होते हैं, जिनमें सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के करोड़ों दिल भी धड़कते हैं। स्टेडियम का हर कोना, टीवी स्क्रीन के सामने हर चेहरा और सोशल मीडिया पर हर पोस्ट बस इसी मुकाबले का जिक्र करती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले हमेशा से ही रोमांच और उत्साह से भरपूर रहे हैं। जब भी दोनों देशों की टीमें मैदान पर आमने-सामने होती हैं, तो न केवल क्रिकेट प्रेमियों बल्कि आम जनता की धड़कनें भी तेज हो जाती हैं। 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) में होने जा रहा है, और सभी की निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी हुई हैं।
दुबई में भारत-पाकिस्तान के ऐतिहासिक मुकाबले
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में अब तक वनडे क्रिकेट के दो मुकाबले हुए हैं और दोनों ही मैचों में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है।
ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता का आरंभ (IND vs PAK Match History)
16-18 अक्टूबर 1952: पहला टेस्ट मैच, नतीजा- भारत इनिंग्स और 70 रन से जीता
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 16-18 अक्टूबर 1952 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया था। यह तीन दिवसीय मुकाबला भारत के पक्ष में रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 372 रन बनाए, जिसमें हेमू अधिकारी ने 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पाकिस्तान की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई, जिसमें वीनू मांकड़ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 52 रन देकर 8 विकेट चटकाए।
फ़ॉलोऑन में उतरी पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में भी केवल 152 रन बना सकी। मांकड़ ने इस पारी में भी 5 विकेट लिए और भारत ने इनिंग्स और 70 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
1 अक्टूबर 1978: पहला वनडे, नतीजा - भारत 4 रन से जीता
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल 1 अक्टूबर 1978 को खेला गया था। 40 ओवर के इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। मोहिंदर अमरनाथ ने सबसे अधिक 51 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 166 रन ही बना पाई और भारत ने 4 रन से यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया।
14 सितंबर 2007: पहला टी20, नतीजा- सुपर ओवर में भारत जीता
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 2007 के वर्ल्ड कप में 14 सितंबर को डरबन में हुआ था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मोहम्मद आसिफ की घातक गेंदबाजी (18 रन देकर 4 विकेट) के बावजूद भारत ने 9 विकेट पर 141 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा (50 रन), एमएस धोनी (33 रन) और इरफान पठान (20 रन) ने अहम योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को अंतिम ओवर में 12 रन चाहिए थे। मिस्बाह-उल-हक के दो चौकों के बावजूद पाकिस्तान 11 रन ही बना पाया और मैच टाई हो गया।
इसके बाद बॉल आउट में भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की। उस समय सुपर ओवर की जगह बॉल आउट का नियम था, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खाली स्टंप्स पर गेंदबाजी करनी होती थी। भारत ने इसमें बाजी मारते हुए मैच अपने नाम किया।
2018 एशिया कप
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
पहली भिड़ंत 19 सितंबर 2018 को एशिया कप के ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत हुई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों, विशेष रूप से भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट झटके। भारत ने 163 रनों का लक्ष्य केवल 29 ओवरों में ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा (52 रन) और शिखर धवन (46 रन) की ओपनिंग साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया।
सुपर 4 मुकाबला: 23 सितंबर 2018 सुपर 4 में एक और मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए। शोएब मलिक ने 78 रन की पारी खेली, लेकिन भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन ने एक बार फिर बेहतरीन खेल दिखाया। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शतक लगाए और भारत ने 9 विकेट से यह मैच जीता।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के यादगार मुकाबले
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 5 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 3 और भारत ने 2 मुकाबले जीते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2004: पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2009: पाकिस्तान ने 54 रन से भारत को हराया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2013: भारत ने 8 विकेट से मुकाबला जीता था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (ग्रुप स्टेज): भारत ने 124 रन से जीत दर्ज की थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (फाइनल): पाकिस्तान ने 180 रन से एकतरफा जीत दर्ज कर भारत को करारी शिकस्त दी थी।
यादगार मुकाबले
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
1. अनिल कुंबले का ‘परफेक्ट 10’ (1999, दिल्ली)
1999 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में अनिल कुंबले ने एक ही इनिंग्स में पाकिस्तान के 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। कुंबले ने अकेले ही पाकिस्तान को पस्त कर दिया था। 4 से 7 फरवरी 1999 तक चले उस मुकाबले में लेग स्पिनर कुंबले ने एक पारी में 26.3 ओवरों में 9 मेडन के साथ 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे।
उस मैच में 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के ओपनर्स सईद अनवर और शाहिद आफरीदी ने 101 रन जोड़े, लेकिन पूरी टीम 207 रनों पर सिमट गई और भारत ने पाकिस्तान को 212 रनों से मात दी थी।
2. 1999 का कोलकाता टेस्ट, सबसे विवादित मैच
16-20 फरवरी 1999 के बीच कोलकाता के इडन गार्डन में खेला गया टेस्ट मैच दोनों देशों के बीच सबसे विवादित मैचों में से एक रहा है। इस मैच में 4 लाख 65000 दर्शक मौजूद थे। शोएब अख्तर ने एक इनिंग्स में 71 रन देकर 4 विकेट और दूसरी में 47 रन देकर 4 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के सईद अनवर ने नाबाद 188 रन बनाए थे।
3. मियांदाद का आखिरी बॉल पर छक्का (1986)
1986 के ऑस्ट्रेलेशिया कप में शारजाह में भारत और पाकिस्तान का एक ऐतिहासिक मैच खेला गया। पाकिस्तान को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और आखिरी बॉल थी। चेतन शर्मा की गेंद पर जावेद मियांदाद ने छक्का जड़ दिया, जिससे पाकिस्तान ने यह मैच जीत लिया।
4. 125 रन बनाने के बाद भी जीत गई टीम इंडिया (1984)
1984 में शारजाह में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम महज 125 रन पर सिमट गई थी। लेकिन पाकिस्तान की मजबूत बल्लेबाजी भी कपिल देव के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और पाकिस्तान 87 रनों पर ही ऑल आउट हो गया।
5. आमिर सोहेल Vs वेंकटेश प्रसाद (1996)
1996 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में बैंगलुरू में आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद के बीच मैदान पर तीखी झड़प देखने को मिली। सोहेल ने चौका लगाने के बाद प्रसाद को उकसाया, लेकिन अगली ही गेंद पर प्रसाद ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
6. सचिन तेंदुलकर का बल्ला (2003)
2003 के वर्ल्ड कप में सेंचुरियन में खेले गए मैच में सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर की गेंदों पर छक्का और बाउंड्री मारकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की हवा निकाल दी थी। सचिन ने 98 रन बनाए और युवराज-ड्रविड़ ने टीम को जीत दिलाई।
7. पाकिस्तान में पहली जीत (2004)
2004 में भारत ने पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-1 और वनडे सीरीज 3-2 से जीतकर इतिहास रचा। भारतीय टीम 15 साल बाद पाकिस्तान की जमीन पर गई थी और वहां सीरीज जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी।
8. बॉल आउट (2007)
2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला टाई हो गया था। इसके बाद बॉल आउट में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह मात दी और मुकाबला अपने नाम किया।
9. मुल्तान टेस्ट, सहवाग की 309 रनों की पारी
वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में 309 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर पाकिस्तान को अपनी ही जमीन पर पस्त कर दिया। कुंबले की गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यह मैच पारी और 52 रनों से जीता।
10. 2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल
2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मोहाली में खेला गया, जहां भारत ने पाकिस्तान को 231 रनों पर समेटकर 29 रनों से जीत हासिल की। सचिन तेंदुलकर ने 85 रन बनाए और गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया।
23 फरवरी के महामुकाबले का पूर्वावलोकन (IND vs PAK Today Match Prediction)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
अब बात करें कल के मैच की, तो दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगी। भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जबकि पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे सितारे चुनौती पेश करेंगे।भारतीय टीम के पास 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का शानदार मौका है।
मौसम, पिच की स्थिति और खिलाड़ियों की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि कौन जीत का स्वाद चखेगा, लेकिन इतना जरूर है कि क्रिकेट प्रेमियों को एक और यादगार मुकाबला देखने को मिलेगा। यदि भारत यह मैच जीतता है, तो वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगा, जबकि पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' की स्थिति लेकर आएगा।