TRENDING TAGS :
IND vs SA 2nd T20: भारत और अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 आज, जानिए प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट
IND vs SA 2nd T20 Playing 11: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई ली।
IND vs SA 2nd T20 Playing11: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई ली। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा ज़माना चाहेगी। आज होने वाले दूसरे वनडे में टीम इंडिया में कोई बदलाव की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही हैं। लेकिन किसी सीनियर खिलाड़ी को आराम देकर श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिल सकती है।
गुवाहाटी की पिच पर मिलेगी गेंदबाज़ों को मदद:
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार (2 अक्टूबर) को तीन मैचों टी- 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 में गेंदबाज़ों का बोलबाला रहने वाला है। यहां लो स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद की जा रही है। इस मैदान पर पांच साल बाद कोई मुकाबला खेला जाएगा। इस मैदान का औसत स्कोर 140 रनों के करीब रहा है। टीम इंडिया आज तक इस मैदान पर एक भी टी-20 मैच नहीं जीत पाई है। भारत ने यहां दो टी-20 मैच खेले है जिसमें एक में उसे हार मिली है जबकि दूसरा मुकाबला बेनतीजा रहा है। इस मैदान पर पिछले पांच साल से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है। ऐसे में पिच का सही अनुमान लगाना भी बेहद मुश्किल है।
श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका:
इस मैच में टीम इंडिया में ज्यादा बदलाव की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। गेंदबाज़ों ने पिछले मैच में जबदरस्त प्रदर्शन किया था। बल्लेबाज़ी में भी सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस मैच में टीम इंडिया में सिर्फ एक बदलाव हो सकता है। टीम श्रेयस अय्यर को आज खेलने का मौका दे सकती है। इसके लिए किसी सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है। दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम उन्हें भी अपना खेल दिखने का मौका दे सकती है।
रीज़ा हेंड्रिक्स की होगी वापसी:
अफ्रीका ने पहले टी-20 में अपने सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ रीज़ा हेंड्रिक्स को बाहर बैठाया था। वो इस पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में थे, जिसके बावजूद उन्हें बाहर बैठना टीम को भारी पड़ा। इसके अलावा टीम गेंदबाज़ी में भी कुछ बदलाव कर सकती है। लेकिन अभी उसकी उम्मीद बेहद कम दिखाई दे रही है। अब मैच से पहले अगर टीम अपनी रणनीति में कुछ बदलाव कर ले तो अलग बात होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और आर अश्विन
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, केशव महाराज।