TRENDING TAGS :
IND vs SA 2nd Test : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टेस्ट की जंग केपटाउन में, जानें दूसरे टेस्ट मैच के पिच और मौसम का हाल
IND vs SA 2nd Test: 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे
IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका में इन दिनों मेजबान दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बुधवार से केपटाउन में शुरू होने जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने धमाकेदार अंदाज में एक पारी और 32 रन से अपने नाम कर लिया था। जिसके बाद अब केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीमें तैयार हैं। जहां एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है।
IND vs SA 2nd Test: केपटाउन के पिच और वेदर पर हैं फैंस की नजरें
केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें जब सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच को खेलने के लिए उतरेंगी, तो दोनों ही टीमें जीत के इरादें से उतरेंगी। जहां एक तरफ मेजबान दक्षिण अफ्रीका जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। तो वहीं भारतीय टीम की नजरें यहां पर जीत के साथ सीरीज को 1-1 से बराबर करने की होगी। दोनों ही टीमें पूरे जोश और उत्साह के साथ तैयार हैं। ऐसे में एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा सकती है। तो चलिए इस मैच में आपको बताने जा रहे हैं कैसा होगा मौसम और पिच का हाल.... डालते हैं एक नजर
न्यूलैंड्स में तेज गेंदबाज बरपा सकते हैं कहर
केपटाउन में स्थित न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में भी पिच गेंदबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं। इस पिच पर हल्की घास देखने को मिल सकती है, जो तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। पिच पर घास होने से यहां पर अक्सर ही तेज गेंदबाजों का बल्लेबाजों का रूतबा रहता है। इस मैच में भी तेज गेंदबाजों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। पेसर्स इस ट्रैक पर बड़े खतरनाक साबित होते हैं, जिनके खिलाफ खेलना बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है। वहीं स्पिन गेंदबाजों के लिए कुछ भी मदद नहीं है। बल्लेबाज एक बार सेट होने के बाद तेज गेंदबाजों का अच्छे से सामना कर सकते हैं। अब तक यहां पर खेले गए कुल 60 टेस्ट मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 23 मैच जीते हैं, तो वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 25 बार जीती है। यानी यहां लक्ष्य का पीछा करना भी मुश्किल नहीं रहा है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग कर सकती है।
केपटाउन में बारिश खराब कर सकती है खेल
दक्षिण अफ्रीका के सबसे प्रमुख शहरों में से एक केपटाउन में नए साल के शुरुआत के मौसम पर निगाहें होंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से शुरू हो रहे इस दूसरे टेस्ट मैच में यहां के मौसम को देखे तो बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। केपटाउन में बारिश होने का पूरा अनुमान है, लेकिन वो मैच के आखिरी दो दिन में ज्यादा आशंका है। मैच के पहले दिन दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना अगले दो दिन यानी शनिवार और रविवार है ऐसे में खेल पर खलल पड़ सकता है। यहां के मैच के दौरान तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्शियस तक रह सकता है, तो अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्शियस तक जा सकता है।