TRENDING TAGS :
#IndvsSA ODI: शर्मा जी नमस्ते कर निकल लिए, कोहली के कंधों पर विराट भार
केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडिन मार्कराम ने बुधवार को न्यूलैंडस क्रिकेट मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत छह वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है और इस मैच में उसकी कोशिश जीत हासिल करते हुए अपराजेय स्थिति हासिल करने की है। वहीं, मेजबान टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी।
ये भी देखें : अब तो विराट मौज : अफ्रीकी शेरों पर ‘गुरु की छाया’ बिगड़ा ‘3-डी’ इफेक्ट
दक्षिण अफ्रीका ने लुंग नगिड़ी और हेइनरिक क्लासेन को वनडे पदार्पण करने का मौका दिया है। वहीं मोर्ने मोर्केल को बाहर जाना पड़ा है। स्पिन गेंदबाज तवरेज शम्सी के स्थान पर आंदिले फेहुलकवायो को अंतिम एकादश में जगह मिली है।
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्कराम (कप्तान), हाशिम अमला, हेइनरिक क्लासेन , खाया जोंडो, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबादा, लुंगी नगिड़ी, आंदिले फेहुलकवायो, इमरान ताहिर।