TRENDING TAGS :
India vs South Africa सेंचुरियन वनडे : टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे छह वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है
सेंचुरियन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे छह वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है और 4-1 से आगे है। उसने पांचवें वनडे में जीत हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली वनडे सीरीज जीत दर्ज कर इतिहास रचा था।
इस मैच में दोनों टीमें सीरीज का अंत जीत के साथ करने के इरादे से उतरेंगी।
भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकदाश में जगह मिली है। मेजबान टीम ने चार बदलाव किए हैं। खाया जोंडो, फरहान बेहरदीन, इमरान ताहिर और क्रिस मौरिस को इस मैच में मौका मिला है जबकि ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी और कागिसो रबादा को बाहर जाना पड़ा है।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, हेइनरिक क्लासेन ,अब्राहम डिविलियर्स, खाया जोंडो, फरहान बेहरदीन, क्रिस मौरिस, इमरान ताहिर, लुंगी नगिडी, आंदिले फेहुलकवायो, मोर्ने मोर्कल।
--आईएएनएस