×

India vs Sri Lanka 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच T20 का पहला मैच आज, टीम इंडिया में होंगे ये धूरंधर खिलाड़ी

India vs Sri Lanka 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 ( IND vs SL T20) का आज मुकाबला है। यह मुकाबला आज रात 8 बजे शुरू होगा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 25 July 2021 7:52 AM IST
India vs Sri Lanka T20
X

भारत और श्रीलंका (फोटो- सोशल मीडिया)

India vs Sri Lanka 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 (India vs Sri Lanka T20) का आज मुकाबला है। यह मुकाबला आज रात 8 बजे शुरू होगा। वही दूसरी तरफ जिम्‍बाब्‍वे बनाम बांग्‍लादेश के बीच भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि वनडे मैच में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा। टीम इंडिया ने श्रीलंका को मात देते हुए वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया। वनडे सीरीज खेले जाने के बाद आज भारत और श्रीलंका के बीच (India vs Sri Lanka) टी20 का मुकाबला शुरू होने जा रहा है। यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa Stadium) में होगा। श्रीलंका के (Sri Lanka) के खिलाफ भारत तीन मैच खेलेगा।

आज के मैच का शेड्यूल

25 जुलाई को भारत और श्रीलंका टी20 मैच के अलावा कई और मुकाबले खेले जाएंगे। वाटरलू में ऑस्‍ट्रेलिया और बेल्जियम (Australia and Belgium) के बीच टी20 मैच होगा। वहीं हरारे में जिम्‍बाब्‍वे और बांग्‍लादेश (Zimbabwe Vs Bangladesh) के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। यह मैच शाम 4 बजे शुरू होगा। तीन इंटरनेशनल मैच के अलावा तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League), द हंड्रेड (The Hundred), नेशनल काउंटी चैंपियनशिप (National County Championship) और रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One Day Cup) भी खेला जाएगा।

ये हैं दोनों टीम के कप्तान

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच में भारत टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दी गई है। वही श्रीलंका टीम की कप्तानी दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को सौंपी गई है।

भारत की टीम:-

शिखर धवन (कप्तान)

भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान)

इशान किशन (विकेटकीपर)

संजू सैमसन (विकेटकीपर)

युजवेंद्र चहल

पृथ्वी शॉ

देवदत्त पडिकल

रुतुराज गायकवाड़

सूर्यकुमार यादव

मनीष पांडे

हार्दिक पंड्या

नीतीश राणा

राहुल चाहर

के. गौतम

कुणाल पंड्या

कुलदीप यादव

वरुण चक्रवर्ती

दीपक चाहर

नवदीप सैनी

चेतन सकारिया.

श्रीलंका की टीम:-

दासुन शनाका (कप्तान)

धनंजय डी सिल्वा

अविष्का फर्नांडो

भानुका राजपक्षा

पथुम निसांका

चरित असालंका

वनिन्दु हसरंगा

ईशान जयरत्ने

आशेन बंडारा

मिनोद भानुका

बिनुरा फर्नांडो

लाहिरु उदारा

चमिका करुणारत्ने

रमेश मेंडिस

दुष्मंथा संदाकन

अकिला धनंजय

शिरन फर्नांडो

धनंजय लक्षण

प्रवीण जयविक्रमा

असिथा फर्नांडो

कसुन रजिता

लाहिरु कुमारा

इसुरु उदाना



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story