×

IND vs SL Test Series 2022 : मोहाली टेस्ट को लेकर पीसीए का बड़ा फैसला, अब स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकेंगे दर्शक, लेकिन...

India vs Sri Lanka test series 2022 Mohali test कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्टेडियम में दर्शकों के ऊपर लगाए गए प्रतिबंध को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने हटा दिया है। भारत श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में अब दर्शक स्टेडियम के अंदर बैठकर कुछ शर्तों के साथ मैच देख सकते हैं।

Krishna
Written By KrishnaPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 1 March 2022 10:11 PM IST
IND vs SL Test Series 2022
X

क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमी (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

India vs Sri Lanka test series 2022 Mohali test भारत और श्रीलंका के बीच शुरू होने जा रही आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर क्रिकेटप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। 4 मार्च को मोहाली में होने जा रहे मैच को लेकर दर्शकों का विशेष उत्साह इसबात को लेकर भी है क्योंकि उस दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने 100वें टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगे। लेकिन इस खास मौके पर मैदान के अंदर कोई दर्शक मौजूद नहीं होता। दरअसल कोरोना (Corona) को लेकर ये फैसला लिया गया था। लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के दबाव के सामने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (Punjab Cricket Association) ने बड़ा फैसला लिया है।

दर्शकों को होगी बैठने की अनुमति

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने फैसले में बड़ा बदलाव करते हुए 4 मार्च से मोहाली में शुरू होने जा रहे टेस्ट मैच में स्टेडियम के अंदर दर्शकों के बैठने पर बड़ा निर्णय लिया है। पीसीए के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि स्टेडियम में मैच के दौरान 50% दर्शकों को बैठेने की अनुमति होगी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देशानुसार, मैच के दौरान सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिनकी मैच में ड्यूटी लगी हुई है। ऐसा मोहाली और आसपास के इलाकों में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर निर्णय लिया गया था।

अब जब देशभर के साथ-साथ पंजाब में भी कोरोना के मामले काफी नीचे जा चुके हैं। कोरोना प्रतिबंधों को लगभग हटाया जा चुका है। ऐसे में क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने पूर्व के फैसले में ढिलाई बरतते हुए एक निश्चित संख्या में दर्शकों के स्टेडियम के अंदर मैच के दौरान होने पर सहमति जतायी है।

कोहली का 100वां टेस्ट मैच

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला जाने वाला ये टेस्ट मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बेहद खास है। इस दिन कोहली मैदान पर पांव रखते ही 100वां टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि अपने नाम करेंगे। उनके इस उपलब्धि को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है। वे ये नजारा अपने आखों के जरिए देखना चाहते हैं। ऐसे में क्रिकेट बोर्ड के ये फैसला निश्चित तौर पर उनके लिए आनंद लाने वाले फैसला है। इस दौरान पीसीए की शीर्ष परिषद भी विराट को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित करेगी।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story