×

Live | India vs West Indies 5th T20I Highlights: 8 विकेट से भारत की हार, वेस्ट इंडीज बना टी 20 सीरीज का सिकंदर

India vs West Indies 5th T20I Highlights: पांचवे और सीरीज के फाइनल मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी।

Yachana Jaiswal
Published on: 13 Aug 2023 7:55 PM IST (Updated on: 14 Aug 2023 2:13 AM IST)
Live |  India vs West Indies 5th T20I Highlights: 8 विकेट से भारत की हार, वेस्ट इंडीज बना टी 20 सीरीज का सिकंदर
X
India vs West Indies T20I Live Update (Pic Credit- Social Media)

India vs West Indies 5th T20I Highlights: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज का फाइनल और निर्णायक मैच खेला गया। सीरीज का पांचवां और फाइनल मैच अमेरीका के फ्लोरिडा में ही खेला गया। फ्लोरीडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में मैच हुआ। इस पांचवें मैच में वेस्ट इंडीज टीम पहले गेंदबाजी करते हुए देखी गई। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का चयन किया। अब तक सीरीज में दोनों टीम 2-2 से बराबर चल रही थी। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन 9 विकेट के नुक्सान पर बना पाया। वेस्ट इंडीज भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही। 18 ही ओवर में टीम ने 171 रन बना लिए । वेस्ट इंडीज ये मैच 8 विकेट से जीत ली। इस मैच के साथ टीम सीरीज भी जीत गई है।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story