×

INDvsWI T20: वेस्टइंडीज ने दिखाया दम, 8 विकेट से जीता मैच

दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने पलटवार करते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया, इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी कर ली है।

Harsh Pandey
Published on: 8 Dec 2019 1:31 PM GMT
INDvsWI T20: वेस्टइंडीज ने दिखाया दम, 8 विकेट से जीता मैच
X

तिरुवनंतपुरम: तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने पलटवार करते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया, इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी कर ली है। तीसरा टी-20 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा. मुंबई में इस सीरीज का फैसला होगा।

दरअसल, तिरुवनंतपुरम टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 170 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया।

जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए भारत को 8 विकेट से मात दे दी, इस मैच के हीरो रहे लेंडल सिमंस, उन्होंने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली।

इविन लुइस 40 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप किया, उन्होंने सिमंस के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। शिमरॉन हेटमायर 14 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए, जडेजा की गेंद पर कोहली ने उनका कैच लिया।

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 171 रनों का लक्ष्य...

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 170 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया।

भारत के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. उन्होंने 30 गेंद की पारी तीन चौके और चार छक्के लगाए, ऋषभ पंत ने नाबाद 33 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के लिए केसरिक विलियम्स और हेडेन वॉल्श ने दो-दो विकेट लिए। विराट कोहली 19 रन बनाकर आउट हुए, वे टी-20 में सबसे ज्यादा 2563 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।

टीमें भारत की..

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर।

टीमें वेस्टइंडीज की...

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफाने रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमेयर, खारी पियरे, लेंडल सिमंस, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल और केसरिक विलियम्स।

live Update...

वेस्टइंडीज ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 173 रन बनाए। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 में भारत को 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। तीसरा टी-20 मैच दोनों टीमों के बीच बुधवार (11 दिसंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज का स्कोर 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 168 रन है। लेंडल सिमंस 66 और निकोलस पूरन 34 रन बनाकर कर खेल रहे हैं।

एक बार फिर से भारत की तरफ से कैच ड्रॉप हुआ। 16.2 ओवर में दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे। श्रेयस अय्यर ने निकोलस पूरन का कैच ड्रॉप किया।

निकोलस पूरन ने भी क्रीज पर उतरते ही चौके-छक्कों की बरसात कर दी। 16 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन है। लेंडल सिमंस 57 और निकोलस पूरन 18 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।

लेंडल सिमंस ने छक्के से साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। 38 गेंदों में सिमंस ने 53 रन के साथ अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में सिमंस ने अबतक 3 चौके और 3 छक्के जड़े हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन है। लेंडल सिमंस 46 और निकोलस पूरन 00 रन बनाकर खेल रहे हैं

भारत को 13.4 ओवर में दूसरी सफलता मिली। विराट कोहली ने बाउंड्री लाइन के पास शानदार कैच लपक कर शिमरोन हेटमायर को पवेलियन की राह दिखाई। रवींद्र जडेजा की गेंद पर हेटमायर कैच आउट हुए। हेटमायर 14 गेंदों में 3 छक्कों के साथ 23 रन की पारी खेलकर आउट हुए। नए बल्लेबाजी निकोलस पूरन आए हैं।

12 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन है। लेंडल सिमंस 39 और शिमरोन हेटमाटर 08 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन है। लेंडल सिमंस 30 और शिमरोन हेटमाटर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।

लंबे इंतजार के बाद 9.5 ओवर में भारत को पहली सफलता मिल गई है। वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर ऋषभ पंत ने एविन लुईस को स्टंप आउट किया। लुईस 35 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों के साथ 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर आए हैं।

एक बार फिर भारत की तरफ से मिस फील्ड हुआ। रवींद्र जडेजा ने 8.3 ओवर में मिस फील्ड किया। विराट कोहली भारतीय फील्डिंग से काफी निराश नजर आ रहे हैं।

भारत को मैच में अपनी पकड़ बनानी है तो जल्दी ही विकेट निकालना होगा वरना भारत के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा।

वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट में बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन हो गया है। एविन लुईस 39 और लेंडल सिमंस 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बढ़िया शुरुआत दिलवाई है। 6 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 41 रन है। एविन लुईस 30 और लेंडल सिमंस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इस मैच में एक बार फिर से भारतीय टीम की खराब फील्डिंग देखने को मिली। 4.2 ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने मिड ऑफ में लेंडल सिमंस का कैच ड्रॉप किया। इसके बाद 4.4 ओवर में ऋषभ पंत एविन लुईस का कैच छोड़ा। यह दोनों मिसफील्ड भुवनेश्वर कुमार के ओवर में हुई।

वेस्टइंडीज का स्कोर 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 23 रन है। एविन लुईस 16 और लेंडल सिमंस 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को मैच में अपनी पकड़ बनानी है तो जल्दी ही विकेट निकालना होगा वरना भारत के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा।

वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट में बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन हो गया है। एविन लुईस 39 और लेंडल सिमंस 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बढ़िया शुरुआत दिलवाई है। 6 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 41 रन है। एविन लुईस 30 और लेंडल सिमंस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इस मैच में एक बार फिर से भारतीय टीम की खराब फील्डिंग देखने को मिली। 4.2 ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने मिड ऑफ में लेंडल सिमंस का कैच ड्रॉप किया। इसके बाद 4.4 ओवर में ऋषभ पंत एविन लुईस का कैच छोड़ा। यह दोनों मिसफील्ड भुवनेश्वर कुमार के ओवर में हुई।

वेस्टइंडीज का स्कोर 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 9 रन है। एविन लुईस 5 और लेंडल सिमंस 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इनिंग ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है। एविन लुईस-लेंडल सिमंस क्रीज पर आ गए हैं। भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत दीपक चाहर कर रहे हैं।

20 ओवर में भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन है। ऋषभ पंत 33 और दीपक 1 रन पर नाबाद रहे। भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 171 रनों का टारगेट दिया है।

भारत को 19.4 ओवर में सातवां झटका लगा। शेल्डन कॉट्रेल ने अपनी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर का कैच लपका। सुंदर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज दीपक चाहर आए हैं।

भारत को 19 ओवर में छठा झटका लगा। केसरिक विलियम्स की गेंद पर रवींद्र जडेजा बोल्ड हुए। जडेजा 11 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर आए हैं।

भारत का स्कोर 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन है। ऋषभ पंत 27 और रवींद्र जडेजा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को 16.2 ओवर में 5वां झटका लगा। वॉल्श की गेंद पर ब्रेंडन किंग ने श्रेयस अय्यर का कैच लपका। अय्यर 11 गेंदों में 1 चौके के साथ 10 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा आए हैं।

भारत का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन है। श्रेयस अय्यर 10 और ऋषभ पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत का स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 128 रन है। श्रेयस अय्यर 02 और ऋषभ पंत 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को 13.2 ओवर में बड़ा झटका लगा। केसरिक विलियम्स की गेंद पर लेंडल सिमंस ने विराट कोहली का कैच लपका। विराट 17 गेंदों में 2 चौकों के साथ 19 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आए हैं।

भारत को बड़ा झटका, कोहली 19 रन बनाकर आउट

भारत का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन है। विराट कोहली 13 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत का स्कोर 100 रन के पार हो गया है।

भारत को 10.3 ओवर में तीसरा झटका लगा। वॉल्श की गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने शिवम दुबे का कैच लपका। दुबे 30 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों के साथ 54 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं।

भारत का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन है। शिवम दुबे 50 और विराट कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दुबे ने 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े।

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे की काफी आक्रामक खेल रहे हैं। वह अबतक दो छक्के और 2 चौके भी जड़ चुके हैं।

भारत का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन है। विराट कोहली 1 और शिवम दुबे 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। बता दें कि हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 में विराट कोहली ने नाबाद 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी।

भारत को 7.4 ओवर में दूसरा झटका लगा। जेसन होल्डर की गेंद पर रोहित शर्मा बोल्ड हुए। रोहित 18 गेंदों में 2 चौकों के साथ 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में भी रोहित छक्का ना लगाकर 400 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज के रिकॉर्ड से चूक गए हैं। नए बल्लेबाज विराट कोहली आए हैं।

भारत का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन है। रोहित शर्मा 16 गेंदों में 14 और शिवम दुबे 9 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 7 और शिवम दुबे 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित शर्मा हैदराबाद 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच में रोहित बड़ा स्कोर बनाकर टीम इंडिया को बेहतर शुरुआत देना चाहेंगे।

भारत को 3.1 ओवर में पहला झटका लग गया है। खेरी पियरे की गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने केएल राहुल का कैच लपका। केएल राहुल 11 गेंदों में एक चौके के साथ 11 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। केएल राहुल ने हैदराबाद में शानदार 62 रनों की पारी खेली थी। इस बार राहुल बडी़ पारी खेलने में नाकाम रहे। नए बल्लेबाज शिवम दुबे आए हैं।

भारत का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन है। रोहित शर्मा 16 गेंदों में 14 और शिवम दुबे 9 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं

भारत को पहला झटका लगा है, राहुल 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

भारतीय ओपनर मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपना रहे हैं, ताकि वेस्टइंडीज के सामने बड़ा लक्ष्य रखा जा सके। 2 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन है। राहुल 7 और रोहित 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत का स्कोर 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन है। रोहित 5 और राहुल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

खेल शुरू हो गया है। भारत की पारी का आगाज करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत शेल्डन कॉट्रेल कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story