×

U-19 World Cup: 5 विकेट से हारी इंडिया, वेस्ट इंडीज को पहली बार खिताब

Admin
Published on: 14 Feb 2016 11:28 AM GMT
U-19 World Cup: 5 विकेट से हारी इंडिया, वेस्ट इंडीज को पहली बार खिताब
X

ढाका. वेस्ट इंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराकर पहली बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। भारतीय टीम 45.1 ओवर में 145 रन पर ही सिमट गई। जवाब में वेस्ट इंडीज ने 50वें ओवर की तीसरी बॉल पर मैच जीत लिया। टीम इंडिया की ओर से सरफराज खान सबसे ज्यादा 51 रन बनाए, बाकी सभी फ्लॉप रहे। वेस्ट इंडीज की ओर से जॉन और जोसफ ने तीन-तीन विकेट लिए।

-वेस्ट इंडीज के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की बैटिंग शुरुआत से ही लड़खड़ा गई।

-सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे अनमोलप्रीत सिंह सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

-27 रन पर भारत के तीन विकेट गिर चुके थे। वाशिंगटन सुंदर और सरफराज खान कुछ देर क्रीज पर टिके।

-14.5 ओवर में मात्र 41 रन बनाने वाली भारतीय टीम को चौथा झटका इसी स्कोर पर सुंदर (7 रन) के रूप में लगा।

-17.2 ओवर में 50 रन के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

प्लेयररनबॉल
रिषभ पंत13
ईशान किशन410
अनमोलप्रीत सिंह38
वाशिंगटन सुंदर741
सरफराज खान5189
अरमान जाफर57
महिपाल1943
मयंक डागर820
राहुल बाथम2132
आवेश खान17
खलील अहमद2*12

वेस्ट इंडीज का स्कोर

प्लेयररनबॉल46
गिडरॉन पॉप31300
तेविन इमलाच152020
सिमरॉन हेटमेर235310
केसी कार्टी5212520
स्प्रिंगर3900
गुली3900
कीमो पॉल406811

Admin

Admin

Next Story