×

ICC Champions Trophy Final: भारत बना चैंपियन, 12 साल बाद उठाई ट्रॉफी

ICC Champions Trophy Final: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। भारत ने दुबई में खेले गये फाइनल मुकाबल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।

Newstrack          -         Network
Published on: 9 March 2025 9:48 PM IST (Updated on: 9 March 2025 10:37 PM IST)
ICC Champions Trophy Final: भारत बना चैंपियन, 12 साल बाद उठाई ट्रॉफी
X

ICC Champions Trophy Final: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 12 साल बाद फिर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। भारत ने दुबई में खेले गये फाइनल मुकाबल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लजेबाजी का फैसला किया था। टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। भारत के लिये केएल राहुल ने 34 रन और रवींद्र जडेजा ने 9 रन बनाये।

इससे पहले टीम इंडिया साल 2002 के विजेता बनी थी। तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था। फिर 2013 में एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल में चैम्पियन बनी थी।



पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत के विजेता बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश देते हुये कहा, एक अद्वितीय खेल और एक शानदार परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी को घर लाने पर हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। हमारी टीम को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए ढेर सारी बधाइयां।

रक्षा मंत्री ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई देत हुये कहा, भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। भारत इस जीत से बेहद खुश है। क्रिकेट कौशल के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई। आज की यह जीत कई युवाओं और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी।

गृह मंत्री ने भारत के शानदार प्रदर्शन पर दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की जीत पर बधाई देते हुये कहा, एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया। ICC Champions Trophy 2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई। मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया।

सीएम योगी ने भी दी बधाई

भारत की शानदार जीत पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुये कहा, ऐतिहासिक विजय, चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं। जय हिंद।


Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story