×

India ने Aussies को 140 साल बाद घर में किया क्लीन स्वीप

Newstrack
Published on: 31 Jan 2016 12:13 PM GMT
India ने Aussies को 140 साल बाद घर में किया क्लीन स्वीप
X

सिडनी: भारत ने रविवार को आस्ट्रेलिया को उसी के देश में टी 20 में तीन शून्य से हराकर इतिहास रच दिया।आस्ट्रेलिया को उसी के देश में भारत के हाथ 140 साल के इतिहास में पहली बार इतनी बुरी हार का सामना करना पडा । भारत को जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और सात विकेट से जीत दर्ज की।

जीत के हीरो बने रैना

भारत की जीत के हीरो सुरेश रैना रहे जिन्होंनें 25 गेंदों पर 49 रन की उमदा नाबाद पारी खेली। अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी ।जिसे अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया गया । स्ट्राइक युवराज के पास थी और गेंद उनके बल्ले पर आ नहीं रही थी इसलिए जीत मुश्किल लग रही थी लेकिन उन्होंनें पहली दो गेंद पर दस रन बनाकर जीत आसान कर दी । बाकी का काम सुरेश रैना ने कर दिया ।अंतिम गेंद पर दो रन चाहिये थे लेकिन रैना ने गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।

Newstrack

Newstrack

Next Story