×

IND W vs SA W U19 Final: भारत ने जीता अंडर-19 महिला टी 20 विश्व कप, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

IND W vs SA W U19 Final: महिलाओं के अंडर-19 टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को पहले से ही खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। भारतीय बेटियों ने आज कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया।

Anshuman Tiwari
Published on: 2 Feb 2025 3:21 PM IST
t20 wc
X

t20 wc

IND W vs SA W U19 Final: भारतीय बेटियों ने एक बार फिर बड़ा कमाल दिखाया है। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी 20 विश्व कप जीत लिया है। महिलाओं के अंडर-19 टी 20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल की। टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रही है।

फाइनल मुकाबले में भारत की जीत में गोंगडी तृषा ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 44 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया मगर उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। पूरी टीम सिर्फ 82 रनों पर ही ढेर हो गई। भारतीय बेटियों को 83 रन बनाने का लक्ष्य मिला था जिसे टीम इंडिया ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 12वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया।

82 रनों पर ढेर हो गई दक्षिण अफ्रीका की टीम

महिलाओं के अंडर-19 टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को पहले से ही खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। भारतीय बेटियों ने आज कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया। कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के प्रदर्शन के आगे दक्षिण अफ्रीका की टीम कहीं नहीं टिक सकी। टॉस जीतकर बल्ले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 82 रनों पर ही आलआउट हो गई।

भारतीय बेटियों ने की शानदार गेंदबाजी

20 रनों के स्कोर पर ही दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद भी दक्षिण अफ्रीका की टीम संभल नहीं सकी और विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। गोंगडी तृषा ने एक ही ओवर में दो विकेट हासिल करके दक्षिण अफ्रीका की हालत पर पतली कर दी। भारत की ओर से तृषा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। वैष्णवी शर्मा,परूणिका सिसोदिया और आयुषी शुक्ला ने दो-दो विकेट हासिल किए। भारत की स्पिनर्स ने इस मैच के दौरान कुल 9 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी।

तृषा ने खेली 44 रनों की शानदार पारी

भारत की बेटियों को जीत हासिल करने के लिए 83 रन का लक्ष्य मिला था जिसे टीम इंडिया ने काफी आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और भारत की ओर से गोंगडी तृषा और जी कमलिनी ने 4.3 ओवर में 36 रनों की पार्टनरशिप की। कमलिनी के आठ रनों पर आउट होने के बाद टीम इंडिया ने कोई और विकेट नहीं खोया। तृषा और सानिका चालके ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। तृषा ने 8 चौकों की मदद से 35 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की पारी खेली जबकि चालके 26 रनों पर नाबाद लौटीं।

भारत ने लगातार दूसरी बार जीता विश्व कप

भारत ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 टी 20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाबी हासिल की है। इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया शेफाली वर्मा की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। इस बार टीम इंडिया ने निकी प्रसाद की कप्तानी में यह खिताब जीता है। टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रही और उसने अपने सभी सातों मैचों में जीत हासिल की।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story