×

RIO: बिना मुकाबला लड़े ही भारतीय बॉक्सरों के बाहर होने का खतरा

By
Published on: 11 Aug 2016 7:09 AM IST
RIO: बिना मुकाबला लड़े ही भारतीय बॉक्सरों के बाहर होने का खतरा
X

रियो डी जेनेरोः रियो ओलंपिक में भारतीय बॉक्सरों पर बिना मुकाबला लड़े ही प्रतियोगिता से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन की एक गलती इसकी वजह बन सकती है। फेडरेशन ने बॉक्सरों को जो जर्सी दी, उसमें देश का नाम ही नहीं लिखा है।

दरअसल, बुधवार को मनोज कुमार ने जब अपना बाउट जीता तो उसके बाद ओलंपिक के आयोजकों और रेफरियों की नजर पड़ी कि उनकी जर्सी पर देश यानी इंडिया नहीं लिखा है। वर्ल्ड बॉक्सिंग फेडरेशन के नियमों के मुताबिक किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी की जर्सी पर देश का नाम होना जरूरी है। जर्सी पर नाम न लिखे होने पर खिलाड़ी को प्रतियोगिता से बाहर किया जा सकता है।

बता दें कि गुरुवार को भारतीय बॉक्सर शिव थापा रिंग में उतरने वाले हैं। 56 किलो भार वर्ग में उतरने जा रहे शिव थापा पर बिना लड़े ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। अगर शिव की जर्सी पर इंडिया नहीं लिखवाया गया तो उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जिस वेंडर से भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन ने जर्सियां लीं, उसने भारत का नाम उस पर नहीं लिखा। फिलहाल फेडरेशन इस मामले में चुप है।



Next Story