TRENDING TAGS :
Asia Cup 2022: एशिया कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी भारतीय टीम, जानें इसकी पांच प्रमुख वजह
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने ग्रुप के दोनों मैच जीत के सुपर फोर में शिखर पर रहते हुए पहुंची है।
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने ग्रुप के दोनों मैच जीत के सुपर फोर में शिखर पर रहते हुए पहुंची है। जबकि सुपर फोर के दोनों पहले मैच हार कर के भारतीय टीम का लगभग एशिया कप के खिताबी मुकाबले से बाहर होना तय हो चुका है। अब भारत को इस एशिया कप के फाइनल में कोई पहुंचा सकता है तो वह होगी भारतीय टीम की किस्मत। वैसे इस एशिया कप में भारतीय टीम का प्रर्दशन संतोष जनक नहीं रहा है। टीम चयन से लेकर अभी तक भारत ने जो प्रमुख गलतियां की उनकी आज इस लेख में बात करेंगे।
एशिया कप की टीम में चार तेज गेंदबाज
भारतीय टीम ने अपनी 15 सदस्यीय एशिया कप स्क्वाड में महज तीन तेज गेंदबाज रखे थे। आवेश खान के चोटिल होने के बाद केवल भुवनेश्वर और अर्शदीप ही बचे, तो हार्दिक को चौथे गेंदबाज के तौर पर मैच खेलें। लेकिन वह सुपर फोर राउंड में अपने आप को साबित नहीं कर सके। टीम में इन तीन की जगह चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया जाना चाहिए था।
प्लेइंग इलेवन चुनने में भी हुई गलती
सुपर फोर के दोनों मुकाबलों में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को खिलाया गया। जबकि जल्द के प्रदर्शन में पंत के मुकाबले कार्तिक बेहद जबरदस्त लय में रहे हैं। ऋषभ पंत दोनों ही मैचों में कोई असर नहीं छोड़ पाए। इसके अलावा ग्रुप स्टेज में लगातार दो जीत के बाद सुपर फोर राउंड के दोनों मैचों में गैरजरूरी बदलाव किए गए। हार्दिक गेंदबाजी में पीट रहे थें तो ऐसे में छठवें गेंदबाज दीपक हुड्डा से कराने की जरूरत थी।
भारतीय टीम की फ्लॉप बल्लेबाजी
सुपर फोर के दोनों मुकाबले में भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और दीपक हुडा कुछ खास नहीं कर सके। ऋषभ और पांड्या का शॉट सिलेक्शन भी बेहद खराब रहा। यह बल्लेबाज परिस्थिति के मुताबिक रन नहीं बना पाए। जबकि टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर सकें।
एशिया कप में खराब गेंदबाजी
भारतीय टीम के शुरू के दो मैच में कुछ गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन मैच में भी भारतीय टीम के कुछ गेंदबाज जमकर मार खाए थे। उन दो मैच के बाद तो पूरी गेंदबाजी की जमकर मार पड़ी और टीम मैच हारी। साथ ही गेंदबाजों ने खराब फील्डिंग की जिस का टीम को कई बार मैच में नुकसान उठाना पड़ा है। रविंद्र जडेजा चोट के कारण बाहर हुए तो टीम में आए अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह न देना आदि कारण बनें है।
भारतीय टीम में लगातार प्रयोग होना
टीम इंडिया की बैक टू बैक दो हार का एक कारण यह भी रहा है। कि भारतीय टीम पिछले कुछ समय से लगातार प्रयोग कर रही है। बारी-बारी से खिलाड़ियों को मौका देने से लेकर अलग-अलग टीम कॉम्बिनेशन भी ट्राय किया जा रहा है। बल्लेबाजी क्रम के साथ भी काफी फेरबदल होते रहे हैं। एशिया कप में भी यह जारी रहा संभव है। कि इन फेरबदल से टीम इंडिया कुछ हद तक परेशान रही है।