×

क्रिकेटर रोहित शर्मा की कमाई बढ़ी है 75 करोड़, जानें कहां से करते है

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और बेहतरीन बैट्समैन रोहित शर्मा के सितारें आज-कल बुलंदी पर हैं। इस साल उन्‍होंने अपनी बल्लेबाजी से कई कमाल किए हैं।

Roshni Khan
Published on: 30 Nov 2019 7:11 AM GMT
क्रिकेटर रोहित शर्मा की कमाई बढ़ी है 75 करोड़, जानें कहां से करते है
X

नई दिल्‍ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और बेहतरीन बैट्समैन रोहित शर्मा के सितारें आज-कल बुलंदी पर हैं। इस साल उन्‍होंने अपनी

बल्लेबाजी से कई कमाल किए हैं। ICC क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद से हर तरफ उनकी चर्चा है। इस टूर्नामेंट में उनकी बल्लेबाजी के बाद से कॉर्पोरेट में टीम इंडिया के वाईस कैप्टन को लेने की होड़ मची है। साथ ही टेस्‍ट में सलामी बैट्समैन के रूप में सक्सेस होने के बाद से तो 'ब्रांड रोहित' काफी मजबूत हुआ है। कॉर्पोरेट ने उनमें जो दिलचस्‍पी दिखाई उससे रोहित को जानने वाले लोगों का कहना है कि वे इसके हकदार थे।

ये भी देखें:झारखंड चुनाव में बम धमाका: नक्‍सलियों ने उड़ाया पुल, दहशत में मतदाता

रोहित के पास है ये ब्रांड

जानकारी के मुताबिक, इस टाइम टीम इंडिया के इस सलामी बल्‍लेबाज के पास 20 से ज्‍यादा ब्रांड है। एक सूत्र ने बताया, 'रोहित के पास वर्तमान में जो कुछ बड़े ब्रांड हैं उनमें सीएट टायर्स, एडिडास, हब्‍लोट वॉचेज, रेलिस्‍प्रे, रसना, शार्प इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और ड्रीम 11 शामिल हैं।'

रोहित की कमाई में 75 करोड़ रुपये का उछाल

रोहित की ब्रांड एंडॉर्समेंट की वैल्‍यू कितनी है इसका खुलासा नहीं हो सका लेकिन इंडस्‍ट्री के लोगों का मानना है कि वर्तमान एंडॉर्समेंट के बाद रोहित शर्मा की सालाना कमाई में 75 करोड़ रुपये का उछाल आएगा। रोहित अभी प्रत्‍येक ब्रांड के लिए एक दिन का एक करोड़ रुपये लेते हैं जो टेलीविजन कमर्शियल, प्रमोशनल इवेंट, प्रिंट या डिजीटल में हो सकते हैं।

ये भी देखें:चिल्लर की कमी ने इस शख्स को बना दिया करोड़पति, जानें इनकी सफलता की कहानी

वर्ल्‍ड कप के बाद बढ़ी रोहित की वैल्‍यू

क्रिकेटर रोहित के साथ काम कर रहे एक व्यक्ति ने बताया, 'वर्ल्‍ड कप में 5 शतक लगाने वाला पहला बल्‍लेबाज बनने के बाद उनकी ब्रांड वैल्‍यू बढ़ी है। और अब टेस्‍ट ओपनर के रूप में उनके जबरदस्‍त प्रदर्शन ने उनके लिए सोने पर सुहागा का काम किया है। यह केवल क्रिकेट के बारे में नहीं है बल्कि वे हममें से कोई एक लगते हैं जिससे युवा और परिवार प्रभावित होते हैं।'

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story