TRENDING TAGS :
भारतीय खिलाड़ियों ने जूनियर टेबल टेनिस में दो कांस्य पदक जीते
सोमवार को यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 2019 आईटीटीएफ जूनियर सर्किट गोल्डन श्रृंखला के इस टूर्नामेंट में वडोदरा के मानुष शाह ने जूनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक जीता।
मुंबई: भारत के जूनियर टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने चीन के ताइकांग में खेले गये जूनियर बालक एवं जूनियर बालिका टीम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किये।
सोमवार को यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 2019 आईटीटीएफ जूनियर सर्किट गोल्डन श्रृंखला के इस टूर्नामेंट में वडोदरा के मानुष शाह ने जूनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक जीता।
ये भी देखें : Big B यूपी के इन पांच जिलों में दृष्टिहीनता को दूर करने में करेंगे सहयोग
दमदार प्रदर्शन के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इस खिलाड़ी को स्थानीय दावेदार काइयुआन कुआन से 0-4 (4-11, 10-12, 7-11, 4-11) से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
स्वस्तिक घोष और प्राप्ति सेन की युगल जोड़ी ने बालिका वर्ग में कोरिया, चीनी ताइपै और स्वीडन की जोड़ियों को मात देने के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की की। सेमीफाइनल में उन्हें चीन की जोड़ी ने 3-0 से हरा दिया जिससे उन्हें कांस्य पदक मिला।
(भाषा)