×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है। इस दौरे पर टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 13 Aug 2022 5:56 PM IST
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर
X

VVS Laxman, Prasidh Krishna, Deepak Chahr, Shikhar Dhawan (Image credit: BCCI, Twitter)

IND Tour of ZIM: भारतीय टीम युवाओं खिलड़ियों के साथ जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। इस दौर पर भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, वहीं, वीवीएस लक्ष्मण कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस दौरे के अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस टीम में तीन ही ऐसे खिलाड़ी है जो एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है।

बीसीसीआई अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल कुछ तस्वीरे शेयर की जिसमें शिखर धवन, दीपक चाहर के साथ कोच वीवीएस लक्ष्मण भी दिख रहे है।

इन सब के बीच शिखर धवन की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में धवन एअरपोर्ट पर सोते हुए दिख रहे है, सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है।

केएल राहुल होंगे कप्तान

इस दौरे के लिए पहले शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन केएल राहुल के चोट से वापसी करने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है। वहीं, मुख्य कोच द्रविड़ को भी इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम की कोचिंग की थी।

युवा खिलाड़ियों पर होगी नजर

इस दौरे के लिए के लिए भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है। सभी युवा खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इससे पहले शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में शानदार बल्लेवाजी की थी, उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतक जड़े थे। उनके अलावा संजू सेमसन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उन पर भी सभी की निगाहें होगी। वहीं, राहुल त्रपाठी इस दौरे पर अपना डेब्यू कर सकते है। इससे पहले आयरलैंड दौर पर उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था।

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

जिम्बाब्वे की टीम: रयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा, तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याराउ, विक्टर न्याराउ, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।



\
Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story