Indian Players Performance in World Cup: वर्ल्ड कप 2023 में भारत के इन 10 खिलाड़ियों का रहा जलवा, सन्यास के करीब पहुंचे रोहित-कोहली और शमी लिस्ट में अव्वल

World Cup 2023 Team India Indian Players Performance in World Cup: फाइनल की इस हार के बाद भी कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को शायद कोई भी फैन नहीं भूल पाएगा। इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में आपको बताने वाले हैं

Sachin Hari Legha
Published on: 20 Nov 2023 12:42 PM GMT
Indian Players Performance in World Cup
X

Indian Players Performance in World Cup (photo. BCCI)

World Cup 2023 Team India Indian Players Performance in World Cup: भारतीय टीम बीती रात, 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला हार गई। भारत यह मैच 6 विकेट से हारी, हालांकि टीम इंडिया के लिए यह काफी शर्मनाक हार है। क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में भारत अब तक एक भी मैच नहीं हारी थी और सेमीफाइनल सहित 10 मुकाबले जीतने में सफल भी रही थी। लेकिन, इस हार के बाद भी कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को शायद कोई भी फैन नहीं भूल पाएगा। इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में आपको बताने वाले हैं:-

01.) रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने दोनों पद की भूमिका बखूबी निभाई। टीम की कप्तानी करते हुए टीम को संगठित रखकर फाइनल तक लेकर गए। हालांकि फाइनल जीतने में सफल नहीं रहे। इसी के साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में 597 रन भी बनाए। वर्ल्ड कप में उन्होंने हर मुकाबले में एक आक्रामक शुरूआत दी और भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों को क्रीज पर टिके रहने का समय दिया। जिससे टीम का संतुलन भी बना रहा। हालांकि उन्होंने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

02.) विराट कोहली

भारतीय टीम की आन बान शान किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस वर्ल्ड कप में खुद के किंग होने का एक ओर प्रमाण दिया। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 765 रन बनाए, यह किसी एक वर्ल्ड कप में बनाए गए रनों के मामले में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। इस कीर्तिमान के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला, वह इस खिताब को पाकर काफी ज्यादा निराश भी दिखाई दिए थे। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 95.62 की एवरेज से भी बल्लेबाजी की थी।

03.) मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का भी शायद यह आखरी वर्ल्ड कप हो सकता है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप को अपना आखिरी वर्ल्ड कप समझकर ही खिला है। पूरे टूर्नामेंट में उन्हें गेंदबाजी करने का तो मौका नहीं मिला। लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जरूर स्थान मिला था। जिसका उन्होंने भरपूर लाभ भी उठाया, वर्ल्ड कप में खेले मात्र 7 मैचों में उन्होंने 24 विकेट लिए। इस दौरान उनके नाम एक बार 7 विकेट हॉल का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है।

04.) केएल राहुल

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। बतौर विकेटकीपर उन्होंने स्टंप्स के पीछे खड़े होकर कई सारे कैच भी लपके हैं। इसके अलावा जब भी भारतीय टीम मुसीबत में आई है, तब क्रीज पैर जमा कर किसी संकट मोचन की तरह टीम को संकट से उभरा भी है। उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 452 रन बनाए हैं।

05.) श्रेयस अय्यर

2011 के विश्व कप में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने लीजेंड युवराज सिंह आया करते थे। उनकी कमी तो पूरी नहीं कर पाए, लेकिन नंबर चार पर बैटिंग करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कुल 530 रन बनाएं, जिसमें दो शानदार शतक भी शामिल रहे।

06.) जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के एक ओर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रिकॉर्ड भी इस पूरे टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपनी स्विंग से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को हमेशा अपने काबू में रखा। इस वर्ल्ड कप में उनके नाम 20 विकेट रहे, जो की काफी आकर्षक प्रदर्शन है। फाइनल मैच में उन्होंने ही भारत के लिए शुरुआती 2 विकेट झटके थे।

07.) रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने बल्ले और बॉल से कमाल दिखाया। हालांकि बल्ले से उन्हें उतने ज्यादा अवसर नहीं मिले लेकिन जब भी उन्हें गेंदबाजी में मौका मिला, तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए एक ढाल का काम किया। वर्ल्ड कप में उनके नाम कुल 16 विकेट रहे, जो टीम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं।

08.) कुलदीप यादव

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का प्रदर्शन भी पूरे टूर्नामेंट में बहुत शानदार रहा है। उन्होंने बतौर स्पिनर 15 विकेट चटकाए हैं, जबकि दूसरी टीम के कई मजबूत स्पिनर इस रिकॉर्ड से कोसों दूर भी रहे थे।

09.) मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के तीसरे दिग्गज स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से फैंस को इस पूरे वर्ल्ड कप में बहुत उम्मीदें थी। क्योंकि वह आईसीसी बॉलिंग रैंकिंग के नंबर एक प्लेयर भी हैं। लेकिन, उन्होंने उतना खास प्रदर्शन नहीं किया और पूरे टूर्नामेंट में मात्र 14 ही विकेट ले पाए।

10.) शुभमन गिल

वर्ल्ड कप में यदि किसी खिलाड़ी ने भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा निराश किया है, तो वह भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और आईसीसी वनडे रैंकिंग के नंबर एक बैट्समैन शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम है। उन्होंने वर्ल्ड कप में एक आधी पारी के अलावा कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है। फाइनल में जब उनसे सबसे ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही थी, तब वह केवल चार रन बनाकर टीम को मझदार में छोड़कर चले गए। हालांकि वर्ल्ड कप में उन्होंने 07 पारियों में 350 रन जरूर बनाए हैं। लेकिन, फैंस को उनसे काफी ज्यादा निराशा भी मिली है।

11.) हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के उप कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से भी फैंस काफी ज्यादा निराश रहेंगे। क्योंकि वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या को उनकी एक गलती से चोट लग गई। जिसके कारण वह पूरे टूर्नामेंट में केवल चार ही मैच खेल पाए, इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए और भारत को मजबूरन 5 गेंदबाजों के साथ मैच में उतरना पड़ा। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में हार्दिक की कमी को महसूस भी किया गया।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story