×

भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में ए सीरिज के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी

पहली श्रृंखला पिछले साल अक्तूबर में खेली गई थी जब आस्ट्रेलिया ए ने वनडे और टी20 श्रृंखला के लिये भारत का दौरा किया था।

Roshni Khan
Published on: 17 May 2019 1:40 PM IST
भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में ए सीरिज के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी
X

मेलबर्न: भारतीय महिला ए टीम दिसंबर में एक दिवसीय श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आज इसकी पुष्टि की।

यह श्रृंखला क्रिकेट आस्ट्रेलिया और बीसीसीआई के बीच सालाना ए श्रृंखला कराने के करार का हिस्सा है।

ये भी देंखे:हिंदी मीडियम फेम कृति खरबंदा की कातिलाना फोटोज ने लोगों को हिला दिया

पहली श्रृंखला पिछले साल अक्तूबर में खेली गई थी जब आस्ट्रेलिया ए ने वनडे और टी20 श्रृंखला के लिये भारत का दौरा किया था।

उस दौरे पर भारत ए ने तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले थे।

भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच तीन वनडे 12, 14 और 16 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेले जायेंगे जबकि तीन टी20 मैच 19, 21 और 23 दिसंबर को गोल्ड कोस्ट में होंगे।

ये भी देंखे:बेटे का कसूर सिर्फ इतना, पैंट में किया शौच, मां ने ऐसी बेरहमी से पीटा हो गयी मौत

आस्ट्रेलिया की महिला हाई परफार्मेंस मैनेजर शान फ्लेगलेर ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमारी महिला क्रिकेटरों के लिये पहले ए दौरे का आयोजन नेशनल टैलेंट पाथवे की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story