TRENDING TAGS :
RIO OLYMPICS : भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के खिलाफ ड्रॉ खेला
रियो डि जेनेरियो : ओलिंपिक में 36 साल बाद खेलने को उतरी भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को जापान के खिलाफ अपना पहला पूल मैच खेला। यह मैच 2-2 से ड्रॉ रहा। इस मैच में भारत की तरफ से रानी रामपाल और लिलिमा मिंज ने एक-एक गोल किए। वहीं जापान की इमी निशिकोरी और मेई नाकाशिम ने स्कोर किया।
गौरतलब है कि लंदन में खेली गई यूरो हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल में इंग्लैंड के जगह बना लेने के बाद भारत को ओलंपिक में प्रवेश मिला था।
भारतीय टीम ने इस मैच में जबर्दस्त वापसी की। एक समय भारतीय टीम दो गोल से पिछड़ रही थी। वाबजूद इसके उसने हिम्मत नहीं हारी और मैच ड्रॉ करा लिया। पहला क्वार्टर खत्म होने से कुछ देर पहले ही 15वें मिनट में निशिकोरी ने जापान को बढ़त दिला दी।
जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला और टीम ने चालाकी भरे अंदाज में निशिकोरी की मदद से एक गोल की बढ़त ले ली थी। आखिरकार भारतीय महिला टीम ने वापसी करते हुए इस मैच को बराबरी पर ख़त्म किया।