×

INDW vs SLW T20 Series: भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 34 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

IND W vs SL W T20: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम को पहले टी20 मुकाबले में 34 रनों से हरा कर के सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

Prashant Dixit
Published on: 23 Jun 2022 6:08 PM IST (Updated on: 23 Jun 2022 6:16 PM IST)
IND W vs SL W T20 Series
X

IND W vs SL W T20 Series (image credit internet)

IND W vs SL W T20: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम को पहले टी20 मुकाबले में 34 रनों से हरा कर के सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दांबुला स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित मुकाबले में भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। भारत का यह महिला विश्व कप में निराशा जनक प्रर्दशन के बाद पहला मैच था। जबकि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अगला मुकाबला 25 जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 138 रन बनाए थे, टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 36 रनोंं की नाबाद पारी खेली, तो वहीं शेफाली वर्मा ने 31 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 रनों का टीम के लिए योगदान दिया, श्रीलंका की और गेंदबाजी में से इनको रणवीरा ने सबसे ज्यादा तीन और ओशादी रणसिंहे ने तीन विकेट चटकाए।

भारत के लिए 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम शुरू से ही दबाव में दिखी, और पहले सात ओवर्स के अंदर ही उसने तीन विकेट खो दिए, जिसमें वी. गुणरत्ने 1 रन, कप्तान चमारी अटापट्टू 16 रन और हर्षिता मादवी 10 रन के विकेट शामिल रहे। जिसके बाद श्रीलंकाई पारी पटरी पर लौट नहीं पाई और उसका लक्ष्य तक पहुंचना असंभव हो गया, केवल कविशा दिलहारी ही संघर्ष कर नाबाद 47 रन बनाए।

भारत की और से गेंदबाजी में राधा यादव ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया, तो वहीं पूजा वस्त्राकर, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए। और जिस से पूरी श्री लंका की टीम मात्र 104 रन बनाकर आउट हो गई। जिस से भारत ने यह मैच 34 रनों से जीतकर के सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब अगला मैच इन दोनों टीम के बीच 25 जून को खेला जाएगा।

महिला वनडे विश्व कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था, तो साथ ही दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम का यह पहला मौका भी था। मिताली ने 8 जून को अपने 23 साल के शानदार इंटरनेशनल करियर पर विराम लगाने की घोषणा की थी।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story