×

तेज गेंदबाजी तिकड़ी के कारण भारत विश्व कप में प्रबल दावेदार: चैपल

चैपल ने कहा कि ‘आधुनिक आक्रामक बल्लेबाजी शैली’ के बावजूद जो टीमें लगातार विकेट हासिल करती हैं विशेषकर मध्य ओवरों में, उनके खिताब जीतने की संभावना अधिक होगी।

SK Gautam
Published on: 26 May 2019 5:35 PM GMT
तेज गेंदबाजी तिकड़ी के कारण भारत विश्व कप में प्रबल दावेदार: चैपल
X

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि संतुलित गेंदबाजी आक्रमण वाली टीमें आगामी विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार हैं और इस विभाग में भारत की विविधता उसे खिताब का मजबूत दावेदार बनाती है।

चैपल ने कहा कि ‘आधुनिक आक्रामक बल्लेबाजी शैली’ के बावजूद जो टीमें लगातार विकेट हासिल करती हैं विशेषकर मध्य ओवरों में, उनके खिताब जीतने की संभावना अधिक होगी।

चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ में अपने कालम में लिखा, ‘‘ऐसा युग जब बड़े बल्ले और बड़े स्कोर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर छाए हुए हैं तब 2019 विश्व कप के लिए कुछ अच्छे गेंदबाजी आक्रमण तैयार हैं।’’

ये भी देखें :30 मई को शाम 7 बजे होगा मोदी सरकार का शपथ ग्रहण

उन्होंने कहा, ‘‘इस विश्व कप में विकेट हासिल करने की क्षमता अहम भूमिका निभाएगी... सर्वश्रेष्ठ संतुलित आक्रमण के सफल होने की उम्मीद है और ये आक्रमण इग्लैंड, भारत और आस्ट्रेलिया के पास हैं।’’

भारत के गेंदबाजी आक्रमण पर चैपल ने कहा, ‘‘भारत के पास भले ही इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों जैसी गति नहीं हो लेकिन उसके पास बेहतरीन विविधता है और तेज गेंदबाजी तिकड़ी है जो अनुकूल हालात में असाधारण हो सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर पिच में नमी है तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार इतने कुशल हैं कि इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। लेकिन अगर पिच टूटने लगती है और सूखी है तो फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल विकेट हासिल करने वाला खतरनाक संयोजन है।’’

ये भी देखें :जानिये ! 1983 विश्व कप के बारे में कुछ दिलचस्प बातें पूर्व कप्तान श्रीकांत की जुबानी

उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक पंड्या प्रभावी तेज गेंदबाजी आलराउंडर है और विराट कोहली के पास काफी विकल्प हैं।’’

चैपल ने कहा कि हाल के समय तक इंग्लैंड की टीम में वास्तविक तेज गेंदबाज की कमी थी लेकिन जोफ्रा आर्चर के टीम में शामिल होने से यह स्थिति बदल गई है।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story