×

#INDvWI: आखिर टी20 आज, सीरीज को अपने नाम करने उतरेगी इंडियन टीम

Manali Rastogi
Published on: 11 Nov 2018 12:00 PM IST
#INDvWI: आखिर टी20 आज, सीरीज को अपने नाम करने उतरेगी इंडियन टीम
X

चेन्नै: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 मैच जीत चुकी भारतीय टीम यहां विंडीज के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 जीतकर यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, वेस्टइंडीज टीम भी ये लास्ट मैच जीतकर वापस घर जाना चाहेगी। इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच ये आखिरी टी20 मैच चेन्नै में हो रहा है।

यह भी पढ़ें: महिला T20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान से भिड़ने के लिए हरमन सेना आज उतरेगी मैदान में

ऐसे में फैंस कैप्टेन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी को मिस करने वाले हैं। बता दें, धोनी इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, कप्तान विराट कोहली को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इस आखिरी मैच के लिए सिलेक्टर्स ने तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और स्पिनर कुलदीप यादव को भी आराम दिया है।

यह भी पढ़ें: देवबंद का फतवा, ‘दुल्हन को डोली तक गोद में ना ले जाएं मामा’

दरअसल, जल्द ही ऑस्ट्रेलिया टूर शुरू होने वाला है। ऐसे में BCCI चाहती है कि जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और कुलदीप यादव इस टूर में अपना सर्वश्रेष्ठ दें, जिसकी वजह से उन्हें आराम दे दिया गया है। वहीं, इस आखिरी मैच के लिए तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है।

संभावित टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, चहल, भुवनेश्वर, वॉशिंगटन सुंदर और खलील अहमद।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: चुनाव से एक दिन पहले नक्सलियों ​का अटैक, मुठभेड़ जारी

वेस्टइंडीज: शाई होप, निकोलस पूरण, शिमरॉन हेटमेयर, डेरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, कार्लोस ब्रैथवेट, रोवमैन पॉवेल, कीमो पॉल, फैबियन एलेन, खैरी पियरे और ओशाने थॉमस।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story