×

Sneh Rana: स्नेहा राणा का सुपर मैन स्टाइल कैच देखा क्या? महिला क्रिकेटर का वीडियो देख कर भारत क्रिकेटर फैंस के उड़े तोते

INDW vs AUSW ODI Sneh Rana: मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत से ज्यादा भारत की स्नेहा राणा का एक कैच काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Sachin Hari Legha
Published on: 29 Dec 2023 9:31 PM IST
INDW vs AUSW ODI Sneh Rana
X

INDW vs AUSW ODI Sneh Rana (photo. Social Media)

INDW vs AUSW ODI Sneh Rana: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों (India Women vs Australia Women) के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। हालांकि मैच भारत के पक्ष में नहीं रहा, ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले को 06 विकेट से अपने नाम किया। लेकिन, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत से ज्यादा भारत की स्नेहा राणा (Sneh Rana) का एक कैच काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्नेहा राणा ने लिया सुपरमैन स्टाइल कैच!

दरअसल, भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर की खेल के बाद 282 रन स्कोर बोर्ड पर अंकित किए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई और सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर शॉट खेलने का प्रयास किया, बल्ले का किनारा लगकर बॉल सीधे ही पॉइंट की दिशा में लहराती हुई चली गई। जहां खड़ी तेज तर्रार फील्डर स्नेहा राणा (Sneh Rana) ने हवा में उड़ते हुए कैच लपक लिया। जिसे आप वीडियो में भी देख सकते हैं:-

उनकी हवा में लगाई गई यह छलांग किसी सुपरमैन से कम नहीं लग रही है, मानों उन्होंने हवा में कोई जंप नहीं किया, बल्कि वह हवा में उड़ रही हैं। इसी कैच के साथ भारत को मैच में बेहतरीन शुरुआत मिली। हालांकि परिणाम थोड़ा विपरीत रह गया। भारत यह मुकाबला लगभग 4 ओवर शेष रहते ही 6 विकेट से गवां बैठी। सीरीज का अगला मैच कल यानी शनिवार 30 दिसंबर 2023 को होने वाला है।

मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, “मुझे लगता है कि हम अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी फील्डिंग अपेक्षित स्तर का नहीं था। यह कुछ ऐसा है, जो वास्तव में हमारे लिए अच्छा काम नहीं करता। थोड़ी देर के बाद, ओस थी लेकिन गेंदबाज स्टंप्स पर आक्रमण करने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन मुझे लगता है कि क्षेत्ररक्षण ने आज वास्तव में बड़ी भूमिका निभाई। पूजा ने अपनी बल्लेबाजी से हमें खेल में वापस ला दिया और हमें सही चीजें करते रहने की जरूरत है। बस खुद को समर्थन देने और आक्रामक ब्रांड की क्रिकेट खेलने की जरूरत है।”

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story