×

Indw vs Engw T20I : भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 8 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

Indw vs Engw T20I : होव में खेले गए दूसरे टी-20 में भारत ने चार विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 140 रन ही बना सकी।

Network
Report NetworkPublished By Sushil Shukla
Published on: 12 July 2021 8:25 AM IST (Updated on: 12 July 2021 8:41 AM IST)
इंग्लैंड की खिलाड़ी को आउट करने के बाद खुशी मनाती भारतीय महिला टीम (फाइल फोटो)
X

इंग्लैंड की खिलाड़ी को आउट करने के बाद खुशी मनाती भारतीय महिला टीम (फाइल फोटो)

Indw vs Engw T20I : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड (England) को आठ रन से हराया। इसी के साथ भारत (India) ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। होव (Hove) में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत के चार विकेट पर 148 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बना ही पाई। भारत के लिए पूनम यादव (Poonam Yadav) ने दो विकेट लिए। इस मैच में भी भारतीय टीम ने शानदार फील्डिंग की और इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को रन आउट किया।

शेफाली ने बनाए शानदार 48 रन

भारतीय खिलाड़ी शेफाली वर्मा (फाइल फोटो)

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 148 रन बनाए। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा (shafali verma) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए। वो फिफ्टी बनाने से चूक गई। उन्होंने 38 गेंद में 48 रन बनाए। शेफाली ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। स्मृति मंधाना ने 16 गेंद में 20 रन बनाए। और भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो चैकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 27 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रही।

149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को टैमी ब्यूमोंट य50 गेंदों पर 59 रनद्ध और कप्तान हीथर नाइट य28 गेंदों पर 30 रनद्ध ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। इन दोनों के लगातार गेंदों पर आउट होने के बाद भारत ने वापसी की। इंग्लैंड का स्कोर 14वें ओवर तक दो विकेट पर 106 रन था लेकिन आखिर में वह आठ विकेट पर 140 रन ही बना पाया।

इंग्लैंड की तरफ से ब्यूमोंट ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 52 रन बनाए। भारत की तरफ से लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर दो और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर एक विकेट लिया जबकि स्नेह राणा ने चार ओवर में केवल 21 रन दिये। इस तरह से इन तीन स्पिनरों ने 12 ओवरों में केवल 56 रन दिये और तीन विकेट लिए। तीसरा टी20 14 जुलाई को चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा।



Sushil Shukla

Sushil Shukla

Next Story