×

LOOK HERE: आपका ध्यान किधर है IPL की Information इधर है ...

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के रोमांचक खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हराकर तीसरी बार जीत का स्वाद चखा।

tiwarishalini
Published on: 22 May 2017 8:20 AM GMT
LOOK HERE: आपका ध्यान किधर है IPL की Information इधर है ...
X
LOOK HERE: आपका ध्यान किधर है IPL की इनफाॅर्मेशन इधर है ...

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के खिताबी मुकाबले का फैसला बेशक गेंदबाजों के कारण मुंबई इंडियंस के हक में रहा लेकिन बीते 50 दिनों से क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन कर रहे इस टी-20 आयोजन में कुल 10,662 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से बने।

इस साल कुल 60 मैच खेले गए। इस दौरान आठ टीमों ने कुल 18,775 रन बनाए, जिसमें से आधे से अधिक रन चौकों और छक्कों से निकले। हालांकि इस दौरान कुल 708 विकेट भी गिरे और पांच शतक और 95 अर्धशतक भी लगे।

यह भी पढ़ें ... IPL 2017 : तीसरी बार मुंबई बना चैंपियन , पुणे को एक रन से हराकर जीती ट्रॉफी

सबसे अधिक दो शतक किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने लगाए। दिल्ली के संजू सैमसन, पुणे के बेन स्टोक्स और सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन डेविड वाॅर्नर ने एक-एक शतक लगाया। वाॅर्नर ने 126 रनों की पारी के साथ इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

यही नहीं, वाॅर्नर ने इस साल अधिक रन बनाए। इस साल ऑरेंज कैप पर वाॅर्नर ने कब्जा किया। वाॅर्नर ने 14 मैचों में 58.27 की औसत से 641 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। इस संस्करण में उनका स्ट्राइक रेट 141.81 का रहा।

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कैप्टन गौतम गंभीर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। गंभीर ने 16 मैचों में 498 रन बनाए। सनराइजर्स के ही शिखर धवन 479 रनों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वाॅर्नर को ऑरेंज कैप मिलना तय था क्योंकि मुंबई इंडियंस और पुणे के बीच हुए फाइनल से पहले तक कोई भी खिलाड़ी इस रन स्कोर को छूता नहीं दिख रहा था। वाॅर्नर ने एक पारी में 126 रन भी बनाए, जो इस सीजन का किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा।

जहां तक सबसे अधिक विकेटों की बात है तो हैदराबाद के ही भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 26 विकेट लिए। पुणे के जयदेव उनादकट ने 24 विकेट लिए जबकि मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने 20 विकेटों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। भुवनेश्वर कुमार ने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया।

लीग के इस संस्करण में जो सबसे तेज गेंद फेंकी गई उसकी रफ्तार 153.3 किलोमीटर प्रति घंटे रही। इसके बावजूद बल्लेबाजों ने कुल 705 छक्के लगाए। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई के बीच हुए मैच संख्या-51 में कुल 62 चौके-छक्के लगे। इस मैच में 36 चौके और 26 छक्के लगाए गए।

एक मैच ऐसा रहा जो सुपर ओवर तक गया और एक मैच ऐसा भी रहा, जिसका फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। इस सीजन में सबसे लंबा छक्का 109 मीटर का रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत का सबसे बड़ा अंतर 146 रनों का रहा। इसी तरह लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत का सबसे बड़ा अंतर 10 विकेट का रहा।

इस साल तीन हैट्रिक लगे और एंड्रयू टाई ने इस सीजन में पारी में सबसे अच्छी गेंदबाजी (17-5) का रिकॉर्ड बनाया।

पुणे के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। इंग्लैंड के ऑलराउंडर स्टोक्स को पुणे ने नीलामी में 9.5 करोड़ देकर खरीदा था। स्टोक्स फाइनल में नहीं खेल सके। इसके बावजूद वह अपनी कीमत अदा करते हुए सबसे कीमती खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल करने में सफल रहे।

रोहित शर्मा की कप्तानी में रविवार (21 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दो बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम को आखिरी गेंद पर एक रन से हराते हुए 10वें सीजन का खिताब जीता।

इसी के साथ रिकॉर्ड तीन बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस पहली टीम बनीं 2 चौके और 3 छक्के के मदद से 38 गेंद पर 47 रन बनाने वाले क्रुणाल पांड्या को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

आईपीएल-10 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस को 15 करोड़ रुपए मिले। वहीं उप विजेता राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को 10 करोड़ रुपए मिले। आईपीएल के अगले सत्र में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की 2 सत्र के बाद वापसी होगी।

सिक्सर किंग

डेविड वाॅर्नर (हैदराबाद)- 26 सिक्स

ग्लेन मैक्सवेल (पंजाब)- 26 सिक्स

रिषभ पंत (दिल्ली)- 24 सिक्स

कीरोन पोलार्ड (मुंबई)- 22 सिक्स

रॉबिन उथप्पा (कोलकाता)- 21 सिक्स

सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले

कीरोन पोलार्ड (मुंबई)- 15

हार्दिक पांड्या (मुंबई)- 12

डेविड वाॅर्नर (हैदराबाद)- 10

रोहित शर्मा (मुंबई)- 10

ब्रेंडन मैकुलम (गुजरात)- 08

LOOK HERE: आपका ध्यान किधर है IPL की इनफाॅर्मेशन इधर है ...

अब तक के आईपीएल चैंपियन

आईपीएल- 1 (2008)

विजेता- राजस्थान रॉयल्स

उपविजेता- चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल- 2 (2009)

विजेता- डेक्कन चार्जर्स

उपविजेता- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर

आईपीएल- 3 (2010)

विजेता- चेन्नई सुपरकिंग्स

उपविजेता- मुंबई इंडियंस

आईपीएल- 4 (2011)

विजेता- चेन्नई सुपरकिंग्स

उपविजेता- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर

आईपीएल- 5 (2012)

विजेता- कोलकाता नाइटराइडर्स

उपविजेता- चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल- 6 (2013)

विजेता- मुंबई इंडियंस

उपविजेता- चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल- 7 (2014)

विजेता- कोलकाता नाइटराइडर्स

उपविजेता- किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल- 8 (2015)

विजेता- मुंबई इंडियंस

उपविजेता- चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल- 9 (2016)

विजेता- सनराइजर्स हैदराबाद

उपविजेता- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर

आईपीएल- 10 (2017)

विजेता- मुंबई इंडियंस

उपविजेता- राइजिंग पुणे सुपरजाइंट

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story