×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardik Pandya: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री

World Cup 2023 Hardik Pandya: भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और उप कप्तान हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के सक्वाड से अब आधिकारिक रूप से भी बाहर हो चुके हैं

Sachin Hari Legha
Published on: 4 Nov 2023 10:00 AM IST (Updated on: 4 Nov 2023 10:33 AM IST)
Hardik Pandya
X

Hardik Pandya (photo. ICC)

World Cup 2023 Hardik Pandya: भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और उप कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सक्वाड से अब आधिकारिक रूप से भी बाहर हो चुके हैं। 19 अक्टूबर 2023 को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप मैच में गेंदबाजी के दौरान उन्हें चोट लग गई। जिससे वह अब तक रिकवर नहीं कर पाए है। हालांकि उनकी रिकवरी की आशंका जताई जा रही थी, मगर अब उन्हें रीहैब के लिए भेज दिया गया है।

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान टीम इंडिया (Team India) के लिए यह सबसे बड़ा झटका है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस टूर्नामेंट में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। जिनके कारण टीम का संतुलन काफी हद तक बना हुआ था। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में काबिल थे, लेकिन अब उनके टीम में नहीं होने के कारण भारत को एक एक्स्ट्रा गेंदबाज के साथ ही आगे के सभी मैच खेलने होंगे।

हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ड्रॉप कर टीम इंडिया के सक्वाड में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की डायरेक्ट एंट्री हुई है। प्रसिद्ध कृष्णा पेशेवर तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए उतने ज्यादा मुकाबला नहीं खेले हैं, जितना एक अनुभवी गेंदबाज के लिए पर्याप्त होते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के मैनेजमेंट को ओर भी कई चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा।

वर्ल्ड कप में सीधे तौर पर अवसर पाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए केवल 17 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं। जिसमें वह मात्र 29 विकेट लेने में सफल हुए, इस दौरान भी उन्होंने बड़ी टीम के खिलाफ अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। वर्ल्ड कप 2023 उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती भी साबित हो सकता है। वैसे भारत की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है, ऐसे में टूर्नामेंट में भारत के सामने सेमीफाइनल और फाइनल के मैच ही सबसे बड़ा संघर्ष रहने वाला है।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story