×

'हिटमैन' ने खेली धुआंधार पारी, ताबड़तोड़ छक्कों से बना डाला 'विराट रिकॉर्ड'

वानखेड़े में वेस्टइंडीज के खिलाफ गए आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में टीम इंडिया के रोहित शर्मा ने वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 'हिटमैन'  के नाम से फेमस रोहित शर्मा ने एक ऐसा 'विराट रिकॉर्ड' बना दिया है, जिसको बनाने के लिए वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े से बड़े धुरंधर बल्लेबाज का सपना होता है।

suman
Published on: 12 Dec 2019 4:22 AM GMT
हिटमैन ने खेली धुआंधार पारी, ताबड़तोड़ छक्कों से बना डाला विराट रिकॉर्ड
X

मुंबई: वानखेड़े में वेस्टइंडीज के खिलाफ गए आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में टीम इंडिया के रोहित शर्मा ने वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 'हिटमैन' के नाम से फेमस रोहित शर्मा ने एक ऐसा 'विराट रिकॉर्ड' बना दिया है, जिसको बनाने के लिए वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े से बड़े धुरंधर बल्लेबाज का सपना होता है।

यह पढ़ें...India vs West Indies 3rd T-20: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 241 का टारगेट

इससे पहले यह रिकॉर्ड केवल दो ही बल्लेबाज बना पाए थे, लेकिन अब रोहित शर्मा दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने इस मैच में एक छक्का लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में अपने 400 छक्के पूरे कर लिये हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं छक्के

534 छक्के- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

476 छक्के- शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान)

404 छक्के- रोहित शर्मा (भारत)

इससे पहले यह रिकॉर्ड बनाने का काम दुनिया के सिर्फ दो बल्लेबाज ही कर पाए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 से ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। क्रिस गेल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 534 छक्के उड़ाए हैं।क्रिस गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। शाहिद आफरीदी दूसरे नंबर पर क्रिकेट में कुल 476 छक्के बनाए हैं।

यह पढ़ें...धवन वनडे सीरीज से बाहर: लगी थी चोट, मयंक अग्रवाल टीम में शामिल

अब तक रोहित शर्मा ने वनडे में 232 छक्के, टेस्ट में 52 छक्के, वहीं टी-20 में 116 छक्के उड़ाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है। भारत में उनसे पहले ऐसा कोई नही कर पाया है।सचिन तेंदुलकर ने भी बहुत से रिकॉर्ड तोड़े है लेकिन ये आंकड़ा पूरा करने में वो भी पीछे रह गए है। फिलहाल टीम इंडिया ने निर्णायक मैच में जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली है और विंडीज से पुराने हार का भी हिसाब चुकता कर लिया है। और ये जीत इंडिया के लिए गौरवान्वित करने वाला है।

suman

suman

Next Story