TRENDING TAGS :
IPL-10 KXIP: प्रीति जिंटा आने वाले समय में ग्रीनपार्क को बना सकती हैं अपना दूसरा होमग्राउंड
कानपुर: ग्रीनपार्क स्टेडियम में 10 और 13 मई को इंडिया प्रिमीयर लीग (आईपीएल-10) के मैचों का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने आज मंगलवार (18 अप्रैल) को आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ग्रीनपार्क पहुंचे। जहां उन्होने खेल विभाग और यूपीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक की।
राजीव शुक्ला ने कहा कि 10 मई को यूपी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडियों के अभिनंदन के लिए एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
ग्रीनपार्क में बॉलीवुड सितारे भी मैच देखने आएंगे। मैच के आयोजन के लिए यूपी सरकार मदद कर रही है। जिसमें खेलमंत्री चेतन चौहान का विशेष सहयोग मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा आने वाले समय में ग्रीनपार्क को अपना दूसरा होमग्राउंड बना सकती हैं।