×

IPL : अंतिम पल में हारी DD, ऋषभ ने जीता दिल

Rishi
Published on: 8 April 2017 9:54 PM IST
IPL : अंतिम पल में हारी DD, ऋषभ ने जीता दिल
X

बेंगलुरू : डेयरडेविल्स अपना पहला मैच रॉयल चैंलेंजर्स से 15 रन से हार गई। मैच अंतिम ओवर तक रोमांचक बना रहा। 158 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 9 विकेट खोकर 142 रन ही बनाए। ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 57 बनाए।

रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए हैं। केदार जाधव ने 37 गेंदों पर 69 रन बनाए। डेयरडेविल्स की ओर से मॉरिस सबसे सफल रहे उन्होंने 21 रन देकर 3 विकेट लिए।

ये भी देखें : गाय का कटा सिर मिलने से मचा हडकंप, हिंदू संगठनों ने अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर

दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल के इस सीजन में पहला मैच रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने उतर रही है। दिल्ली की टीम पर नजर डालें तो गेंदबाजी उनकी ताकत नजर आती है। कैप्टन जहीर खान, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, कगीसो रबाडा जैसे खिलाड़ी किसी भी टीम को सस्ते में समेट सकते हैं। वहीं पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हारने के बाद आरसीबी जीत के लिए मैदान में उतरेगी।

दिल्ली डेयरडेविल्स : बिलिंग्स, आदित्य तारे, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, ब्रैथवेट, क्रिस मॉरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, जहीर खान, शाहबाज नदीम।

रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर : क्रिस गेल, मनदीप सिंह, शेन वाटसन, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, विष्णु विनोद, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, टाइमल मिल्स, इकबाल अब्दुल्ला, बी स्टेनलेक



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story