×

IPL KXIP vs SRH : ये किंग्स तो गुलाम भी न निकले

Rishi
Published on: 28 April 2017 8:16 PM IST
IPL KXIP vs SRH : ये किंग्स तो गुलाम भी न निकले
X

मोहाली : आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब की टक्कर हो रही है। किंग्स इलेवन ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 3 विकेट खोकर 115 रन बना लिए हैं। गुप्टिल 23 रन बना लौटे वापस। जबकि मनन वोहरा 3 रन बना हुए आउट। मैक्सवेल ने 0 पर ही वापसी का टिकट कटा लिया। शॉन मार्श 56 , मॉर्गन 26 पर खेल रहे हैं।

ये भी देखें : पुलिस ने पकड़ी महिला आतंकी, तो चिल्लाने लगी ‘मेरे शरीर को मत छुओ, मुझे मत छुओ’

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ने 3 विकेट के पतन पर 207 रन का विशाल स्कोर बनाया। पहले विकेट के लिए कैप्टन वॉर्नर और शिखर धवन के बीच 107 रन की पार्टनरशिप हुई। वॉर्नर मैक्सवेल की गेंद पर 51 रन बनाकर बोल्ड हुए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 48 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की सहायता से 77 रन बनाए।

सनराइजर्स का स्कोरकार्ड

ये भी देखें : IPL KKR vs DD : डेविल्स के डेयर को मिला गंभीर जवाब, 7 विकेट की धांसू जीत

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, मोएजिज हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुडा, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, सिद्धार्थ कौल, राशिद खान।

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, शॉन मार्श, मार्टिन गुप्टिल, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, अनुरीत सिंह, ईशांत शर्मा, केसी करिअप्पा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story