×

IPL 2018 : KKR की जर्सी में नजर आएगा शिवम मावी, करोड़ों में बिका

Rishi
Published on: 28 Jan 2018 2:08 PM GMT
IPL 2018 : KKR की जर्सी में नजर आएगा शिवम मावी, करोड़ों में बिका
X

नोएडा : पैसों की तंगी को पीछे छोड़ देशभर में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाने वाले शिवम मावी अब आईपीएल में भी लोगों को अपनी गेज गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे। सेक्टर-71 के जनता फ्लैट में परिवार के साथ रहने वाले शिवम पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।

दरअसल, रविवार को आईपीएल के 11वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 वर्षीय शिवम मावी को 3 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं इसके बाद से ही शिवम के घर बधाई देने वालों की भीड़ जुटी हुई है। आईपीएल की बोली में शिवम का बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा गया था।

मूल रूप से मवाना निवासी शिवम इन दिनों न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। यहां भी उनकी तेज गेंदबाजी ने सबका दिल जीत लिया और देश के दिग्गज सितारों को भी खुलकर तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।

फिर चाहे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हो या भारतीय क्रिकेट टीम के दादा सौरव गांगुली, सभी ने ट्विटर पर मावी की गेंदबाजी की तारीफ की। सौरव गांगुली ने ट्वीट में बीसीसीआई और विराट कोहली को टैग करते हुए कहा थी कि वह मावी और नागरकोटी पर खास नजर बनाए रखें।

बता दें, शिवम मावी 13 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने खास बातचीत में बताया था कि एक समय उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था लेकिन फिर भी उनके परिवार ने उनकी कोचिंग जारी रखने के लिए पैसों का इंजताम किया।

वहीं शिवम के पिता पंकज मावी ने बताया कि शिवम की कोचिंग के कारण उन्हें अपना घर भी बदला पड़ा था। पहले वह सेक्टर-19 में रहते थें लेकिन शिवम की कोचिग सेक्टर-71 में होने के कारण वह अपने परिवार के साथ यहां के जनता फ्लैट में शिफ्ट हो गए। उन्होंने बताया कि जब से लोगों को पता लगा है कि शिवम अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने न्यूजीलैंड गया है तब से ही बधाई देने वाले घर आते रहते हैं। वहीं अब आईपीएल में सलेक्शन होने के बाद बधाई देने के लिए लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story