IPL 2020: धोनी की टीम को झटका, CSK के खिलाडी समेत 12 स्टाफ संक्रमित

CSK की टीम में एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिला है। इतना ही नहीं टीम के सपोर्ट स्टाफ के 12 सदस्यों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

Shivani
Published on: 28 Aug 2020 1:17 PM GMT
IPL 2020: धोनी की टीम को झटका, CSK के खिलाडी समेत 12 स्टाफ संक्रमित
X
CSK की टीम में एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिला है। इतना ही नहीं टीम के सपोर्ट स्टाफ के 12 सदस्यों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच IPL 2020 अगले महीने से शुरू होना है। यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स पहुँच चुकी है लेकिन उनकी राहें आसान नहीं लग रही। मिली जानकारी के मुताबिक, CSK की टीम में एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिला है। इतना ही नहीं टीम के सपोर्ट स्टाफ के 12 सदस्यों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

UAE में IPL 2020 के लिए पहुंची CSK का खिलाड़ी संक्रमित

दरअसल, सितम्बर से यूएई में आईपीएल मैच होना है। कोरोना संकट के बीच ये मैच खिलाडियों के लिए मुसीबत बन सकता है। आईपीएल शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स जो लीग के लिए यूएई पहुँच चुकी है, उसका एक खिलाडी कोरोना संक्रमित मिला है। बता दें कि इस टीम में एमएस धौनी भी शामिल है।

IPL 2020 chennai super kings

CSK के सपोर्ट स्टाफ के 12 सदस्य भी कोरोना संक्रमित

सूत्रों के मुताबिक, CSK के एक गेंदबाज खिलाडी में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही CSK के सपोर्ट स्टाफ के 12 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएसके प्रबंधन से जुड़े एक बड़े अधिकारी और उनकी पत्नी को भी कोरोना हुआ है। वहीं उनके सोशल मीडिया टीम के दो सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ेः सेना की ताबड़तोड़ गोलीबारी: मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी, ऑपरेशन जारी

टीम ने बढ़ाया एक सप्ताह के लिए क्वॉरंटीन पीरियड

कहा जा रहा है कि कोरोना की पुष्टि होने के बाद टीम ने एक सप्ताह के लिए क्वॉरंटीन पीरियड बढ़ा दिया है। बता दें कि आईपीएल के लिए यूएई पहुँचने वाली हर टीम को छह दिनों के लिए क्वारंटीन पर जाना अनिवार्य हैं। टीम के लिए क्वारंटीन की समय सीमा कल खत्म हो जाएगी, ऐसे में CSK के खिलाडी अभी कुछ और दिन क्वारंटीन में ही रहेंगे।

IPL 2020 chennai super kings player 12 team support staff tested coronavirus positive

वहीं खिलाडियों की अब चौथी बार कोरोना जांच भी होगी, इसके पहले यूएई रवानगी से पहले उनके देश में कोरोना की जाँच हुई। यूएई पहुँचने पर फिर उनकी जाँच हुई थी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story