TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की 'गंभीर' रणनीति, देशी औऱ विदेशी खिलाड़ियों के मिश्रण से बनाई सबसे संतुलित टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स के इस रणनीति के पीछे पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बताया जा रहा है। गंभीर आईपीएल में पहली बार हाथ आजमाने जा रही लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं।

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet KumarWritten By Krishna
Published on: 16 Feb 2022 7:21 PM IST
IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की गंभीर रणनीति, देशी औऱ विदेशी खिलाड़ियों के मिश्रण से बनाई सबसे संतुलित टीम
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ। क्रिकेट की दुनिया में सबसे लोकप्रिय आयोजनों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का मौसम एकबार फिर आ चुका है। बेंगलुरू में चले दो दिनों तक मेगा ऑक्शन के बाद अब क्रिकेट प्रशंसकों की नजर टूर्नांमेंट में भाग लेने जा रही सभी टीमों के स्ट्रेंथ पर है। आईपीएल (IPL) में पहली बार भाग लेने जा रही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने नीलामी के बाद सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल मेगा ऑक्शन में लखनऊ एकमात्र टीम रही जिसने पैसों की बरसात कर दी। उन्होंन अपने सारे पैसे यानि 90 करोड़ रूपये खिलाड़ियों को खरीदने में खर्च कर डाले।

लखनऊ की 'गंभीर' रणनीति

लखनऊ सुपर जायंट्स के इस रणनीति के पीछे पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बताया जा रहा है। गंभीर आईपीएल में पहली बार हाथ आजमाने जा रही लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं। मेगा ऑक्शन के दौरान वो काफी मुस्तैद दिखे। उनके साथ टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) और एंडी प्लावर भी मौजूद थे। इस दौरान गौतम गंभीर ने अलग-अलग खिलाड़ियों पर बोली लगाकर कई अहम खिलाड़ियों को लखनऊ के पाले में लाने में सफल रहे।

बेहद संतुलित नजर आ रही लखनऊ

नीलामी के बाद लखनऊ जायंट्स के खिलाड़ियों की सूची पर नजर डालें तो ये बेहद मजबूत और संतुलित दिखती है। टीम के पास ओपनर, मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी के अलावा ऑलराउंडर भी दमदार नजर आ रहे हैं। ओपनर में जहां टीम के पास केएल राहुल (KL Rahul) और क्विंटन डि कॉक (quinton de kock) जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। तो वहीं मध्य क्रम में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। जो फिनिशिंग पारी खेलने की ताकत रखते हैं। इसके अलावा अगर बात करें गेंदबाजी की तो टीम के पास मार्क वुड औऱ आवेश खान जैसे तेज गेंदबाज हैं जो विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर जेसन होल्डर भी टीम में शामिल किए गए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा कुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई और आवेश खान

कुल मिलाकर आईपीएल में पहली बार उतरने जा रही लखनऊ जायंट्स के साथ बतौर मेंटर जुड़े गौतम गंभीर ने अपने आईपीएल के अनुभवों के बदौलत एक बेहतर औऱ संतुलित टीम बनाने की कोशिश की है। जो काफी दमदार नजर आ भी रही है। पूर्व दिग्गज ओपनर गंभीर का आईपीएल में ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को दो बार खिताबी मुकाबले में जीत उन्हीं के कप्तानी में नसीब हुई थी।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story