TRENDING TAGS :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली! कोच ने कही ये बड़ी बात
भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद अब आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं.
IPL 2021: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 फॉर्मेट से अचानक कप्तानी छोड़कर हर किसी को झटका दे दिया। विराट कोहली ने 16 सितंबर को शाम में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद मैं टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट में नियमित कप्तान नहीं रहूंगा। कोहली ने आगे कहा तीन फॉर्मेटों का वर्कलोड अधिक होने के कारण टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ रहा हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं टी20 फॉर्मेट में एक बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के साथ जुड़ा रहूंगा।
विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने आईपीएल 2021 के दूसरा चरण शुरू होने से पहले ही विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है। राजकुमार शर्मा ने कहा कि वक्त आने पर विराट कोहली रॉयल चैंलेजर बैंगलौर की कप्तानी छोड़ सकते हैं। राजकुमार शर्मा ने कहा कि जहां तक आईपीएल की बात है तो विराट कोहली समय आने पर कप्तानी छोड़ सकते हैं और बतौर बल्लेबाज टीम के साथ जुड़े रहेंगे। कोहली यह प्रयोग अपने बेहतर खेल के लिए कर सकते हैं। जिससे वह कप्तानी के दबाव से पुरी तरह मुक्त होकर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकें।
आपको बता दें कोहली की टीम रॉयल चैंलेजर बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। कोहली ने इस बार चाहेंगे की टीम को फाइनल में पहुंचाने के साथ आईपीएल का खिताब दिलाए। कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर बैंगलौर ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में 7 लीग मैचों में पांच में जीत हासिल करके अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। कोहली के फैंस को उम्मीद है कि वह उनकी टीम इस बार का आईपीएल खिताब जीतेगी।
राजकुमार शर्मा ने कहा कोहली ने कप्तान के तौर पर बेहतरीन काम किया
कोहली ने जैसे ही टी20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ी। वैसे ही कई पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट के जानकारों ने उनके इस फैसले को कुछ ने सही तो कुछ ने गलत बताया। इसकी क्रम में विराट कोहली के कोच राज कुमार शर्मा से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि आईसीसी टूर्नांमेंट में एक भी ट्राफी जीत पाने के दबाव में क्या कोहली ने कप्तानी छोड़ी। राजकुमार शर्मा ने इस पर कहा कि कोहली ने इन तथ्यों को लेकर कप्तानी नहीं छोड़ी है। कोहली ने भारतीय टीम के लिए कप्तान के तौर पर बेहतरीन काम किया है।
राजकुमार शर्मा ने कहा विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक
वहीं राजकुमार शर्मा ने आगे कहा जहां तक आईसीसी टूर्नांमेट में ट्राफी जीत की बात रही तो यह इतना बड़ा टैग नहीं है। आपको विराट कोहली का रिकॉर्ड को देखना चाहिए। विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि वह कोहली के सभी फॉर्मेटों की बात कर रहे हैं। केवल आईसीसी टूर्नांमेट में मैचों की नहीं।
राजकुमार शर्मा ने आगे कहा कि किसी कप्तान को आईसीसी टूर्नांमेंट के बेस पर अच्छा या बुरा नहीं साबित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोहली की कप्तानी में भारत ने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका रिकॉर्ड बताता है कि कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के लिए कोहनी ने क्या किया है।