TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2022: RR vs RCB मैच के बाद बदली अंक तालिका की स्थिती, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस के खिलाड़ी

IPL 2022: अंक तालिका में सबसे ऊपर राजस्थान की टीम है, जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात है। पर्पल कैप आरआर के यजुवेंद्र चहल के पास है, तो ऑरेंज कैप आरआर के ही जोस बटलस के पास है।

Prashant Dixit
Published on: 27 April 2022 2:13 AM IST (Updated on: 27 April 2022 7:29 AM IST)
Orange and Purple cap IPL 2022
X

Orange and Purple cap IPL 2022 (image-social media)

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अब तक 39 मैच खेलें जा चुके है। सभी टीम एक दूसरे के साथ अब दूसरा मुक़ाबला खेल रही है। सभी टीम अंक तालिका में अपने आप को टॉप चार में देखने को बेताब है। तो लीग के मुकाबले और भी रोमांचक हो रहे है। दो दूसरी तरफ बल्लेबाजों में ऑरेंज कैप की रेस चल रही है, तो गेंदबाज पर्पल कैप के खास सम्मान को पाने को बेताब है। अंक तालिका और ऑरेंज व पर्पल कैप की स्थिती कुछ इस प्रकार है।

आईपीएल 2022 अंक तालिका (Point table)

इंडियन प्रीमियर लीग में 39 मुकाबले बीत जानें के बाद आज गुजरात की टीम को दूसरे स्थान पर धकेल के राजस्थान की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है। जबकि दोनों के अंक 12-12 है, पर नेट रनरेट के हिसाब से ऐसा हुआ है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जिसके अंक 10 है। चौथे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स 10 अंक के साथ है। तो नौवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स और दसवें नंबर पर मुंबई इंडियन्स है।


ऑरेंज कैप लिस्ट (Orange Cap)

हर सीजन आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को टूर्नामेंट के आखिर में ऑरेंज कैप के सम्मान से नवाजा जाता है। आईपीएल के 2022 सीजन के 39 मुकाबले बीत जानें के बाद इस सीजन अब तक कौन से पांच बल्लेबाज ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं तो उनके नाम इस प्रकार है।

जोस बटलर - 8 मैच में 499 रन RR (ऑरेंज कैप)

केएल राहुल - 8 मैच में 368 रन LSG

शिखर धवन - 8 मैच में 302 रन PBKS

हार्दिक पंड्या - 6 मैच में 295 रन GT

फाफ डु प्लेसिस - 9 मैच 278 रन RCB।

पर्पल कैप लिस्ट (Purple Cap)

हर वर्ष आईपीएल में ऑरेंज कैप की तरह ही गेंदबाजी के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को टूर्नामेंट के आखिर में पर्पल कैप के सम्मान से नवाजा जाता है। आईपीएल 2022 के 39 मुकाबले बीत जानें के बाद ये पांच गेंदबाज पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे है।

युजवेंद्र चहल - 7 मैच में 18 विकेट RR (पर्पल कैप)

टी-नटराजन- 7 मैच में 15 विकेट SRH

ड्वेन ब्रावो - 8 मैच में 14 विकेट CSK

कुलदीप यादव - 7 मैच में 13 विकेट DC

वानिंदु हसरंगा - 9 मैच में 13 विकेट RCB।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story