TRENDING TAGS :
IPL 2022: आज होगा आईपीएल का आगाज, समझिये पॉइंट टेबल का गणित
IPL 2022 cricket Live Score : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 महा मुकाबले का आगाज आज से हो रहा है। ऐसे में दर्शकों के बीच यह कयास लगाए जाने लगा है कि कौन सी टीमें प्ले ऑफ में पहुंच सकती है।
IPL 2022: आईपीएल 2022 के आज से आगाज हो रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच (CSK vs KKR) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। वहीं बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 74 में होने हैं जितने से 70 में लीग राउंड होंगे वहीं 4 में प्लेऑफ के लिए खेला जाएगा।
हर टीम को कुल खेलने होंगे 14 मैच
इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप की टीमें एक दूसरे के साथ 2-2 मैच खेलेंगी। साथ ही दूसरे ग्रुप की टीमों से भी उन्हें एक मैच होगा। इसके बाद एक और टीम से 2 मैच खेलने होगा। मैचों के इसी पैटर्न के बाद से हर टीम को कुल 14-14 में खेलने होंगे।
यह टीमें पहुंच सकती हैं नॉकआउट राउंड में
आईपीएल 2022 के सीजन में ग्रुप एक ही बात करें तो इसमें मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल, लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल है। इन टीमों में मुंबई इंडियन 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। वहीं ग्रुप-बी की बात करें तो इस ग्रुप में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग, गुजरात टाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।
बता दें भले ही इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है लेकिन कौन सी टीम लास्ट और कौन सी टीम फर्स्ट रहेगी इसका निर्णय उन टीमों के अंक के आधार पर किया जाएगा। अगर एक ही ग्रुप की चार टीमों को सबसे ज्यादा पॉइंट मिलते हैं तो वहीं चार टीमें प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे, क्योंकि आईपीएल में नियम T20 वर्ल्ड कप के नियम से बिल्कुल इतर रहता है।