×

IPL 2022: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पहली बार खेलेगी केकेआर, जानें अबतक का टीम का इतिहास

Kolkata Knight Riders: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और अभिनेत्री जूही चावला व उनके पति जय मेहता की साझेदारी में केकेआर को खरीदा गया था।

Prashant Dixit
Report Prashant DixitPublished By Shreya
Published on: 26 March 2022 2:36 PM IST (Updated on: 26 March 2022 2:50 PM IST)
IPL 2022: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पहली बार खेलेगी केकेआर, जानें अबतक का टीम का इतिहास
X

श्रेयस अय्यर (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

Kolkata Knight Riders: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 2008 में की थी। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) और उनके पति जय मेहता (Jay Mehta) के साथ साझेदारी में ₹3.67 अरब ($75.09 मिलियन) की कीमत में टीम को खरीदा था। टीम का नाम 1980 के लोकप्रिय अमेरिकी टेलीविजन श्रृंखला नाइट राइडर (Knight Rider) से लिया गया है। जून 2015, वे कैरेबियन प्रीमियर लीग क्रिकेट में हिस्सेदारी खरीदी टीम त्रिनिदाद और टोबैगो रेड स्टील और बाद में 2016 में, नाम बदलकर त्रिनबगो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) हो गया।

केकेआर (KKR) का घरेलू मैदान ईडन गार्डन (Eden Gardens) है जो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के स्वामित्व वाला यह स्टेडियम भारत का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक है। इसमें बैठने की क्षमता 90,000 से अधिक थी। 2011 क्रिकेट विश्वकप (World Cup 2011) के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के निर्धारित मानकों को पूरा करने के लिए स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया था। इसकी क्षमता को घटाकर लगभग 68,000 कर दिया गया है।

टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं ये खिलाड़ी

2008 में टीम बनने के बाद टीम के पहले कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) बने और उन्होंने से 2008 से 2010 के बीच 27 मैच में टीम का नेतृत्व किया। इसी बीच 13 मैच में कीवी खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने टीम कप्तानी की। उनके बाद 2011 से 2017 के बीच 122 मैच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम का नेतृत्व किया। 2011 में 2 मैच में टीम की कप्तानी जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने भी की।

श्रेयस अय्यर (फोटो साभार- ट्विटर)

श्रेयस को मिली टीम की कमान

गंभीर के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम की कप्तानी दी गई और उन्होंने 2018 से 2020 के बीच 37 मैच में नेतृत्व किया। 2020-21 में कप्तानी इंग्लैड के इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को दी गई और उन्होंने 24 मैच में नेतृत्व किया आइपीएल के 15वें सीजन में टीम का नेतृत्व दिल्ली की टीम के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दी गई है जो दिल्ली की टीम का 2018 से 2020 के बीच 41 मैच में टीम का नेतृत्व किया है।

श्रेयस की कप्तानी में खिताब जीतना चाहेगी टीम

केकेआर की टीम (KKR Latest News) के नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी (Shreyas Iyer Captaincy) में ही दिल्ली की टीम ने 2020 में आईपीएल के फाइनल का सफर तय किया था। वह फील्ड में अपनी टीम के गेंदबाजों का बहुत अच्छी तरह से प्रयोग करते है। केकेआर (KKR) की टीम अभी तक दो बार गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इस बार केकेआर की टीम संतुलित नजर आ रही है। ऐसे में केकेआर की टीम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Latest News) की कप्तानी में अपना तीसरा खिताब जीतना चाहेगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story