TRENDING TAGS :
GT vs RR: गुजरात-राजस्थान के बीच पहला क्वालीफायर मैच कल, जानें दोनों टीम की बल्लेबाजी व गेंदबाजी
IPL 2022 GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में ग्रुप स्टेज के मैच के खेलें जा चुके है, अब कल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा।
IPL 2022 GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में ग्रुप स्टेज के मैच के खेलें जा चुके है, अब कल गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। जिसमें दोनों टीम में टक्करी मुकाबला देखने को मिलेगा। कल का मैच हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। इस सीजन आरआर ने 9 मैच में जीत दर्ज़ की है जिस से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही है।, जबकि जीटी ने 10 मैच जीते है और अंक तालिका में सबसे ऊपर रही है। आज इस लेख में बात करेंगे दोनो टीम की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी पर।
गुजरात टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी
गुजरात की बात करें तो हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल दोनों ने 400 से अधिक रन इस सीजन बनाए हैं। दाेनों ने ही 4-4 अर्ध शतक भी जड़े है। वहीं ऋद्धिमान साहा ने 9 मैच में 3 अर्ध शतक जड़कर खुद को साबित किया है। हार्दिक ने 13 मैच 41.30 औसत से 413 रन बनाए हैं, जबकि शुभमन ने 14 मैच में 31 के औसत से 403 रन बनाएं है। गेंदबाज लेग स्पिनर राशिद खान ने सबसे अधिक 18 विकेट लिए हैं, उनकी इकोनॉमी 7 से कम की है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी 18 विकेट झटक चुके है, वे नई गेंद से काफी सफल रहे हैं, फर्ग्युसन और यश दयाल के अलावा कप्तान पंड्या पर भी गेंदबाजी में अच्छा करने का दवाब होगा।
राजस्थान टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी
आईपीएल 2022 में सबसे अधिक रन बनाने वाले जोस बटलर से राजस्थान को बड़ी उम्मीदें होंगी, वे अब तक 14 मैच में 3 शतक और 3 अर्ध शतक के सहारे 48.38 के औसत 629 रन बना चुके हैं, लेकिन अंतिम 5 मैच से वे अर्धशतक नहीं लगा सके है। कप्तान संजू सैमसन ने भी 14 मैच में 28.77 के औसत से 314 रन बनाएं है। जिसमें वह दो अर्ध शतक लगा चुके है। गेंदबाज़ी में आरआर के यजुवेंद्र चहल ने 14 मैच में 16.54 के औसत से 26 विकेट लिए हैं, जो सबसे ज्यादा है इस सीजन में। उनके बाद प्रसिद्धि कृष्णा है, जिन्होंने 14 मैच में 29.93 के औसत ने 15विकेट झटके है। जबकि ट्रेंट बोल्ट और आर अश्वनी पर अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब भी रहेगा।