TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2022 Rashid Khan: लखनऊ के विरूद्ध मैच में गुजरात के राशिद खान ने चार विकेट झटक बनाया विश्व रिकॉर्ड

IPL 2022 Rashid Khan GT: गुजरात ने लखनऊ को हारकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।राशिद ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Prashant Dixit
Published on: 11 May 2022 11:38 AM IST
IPL 2022 Rashid Khan GT Team
X

IPL 2022 Rashid Khan GT Team (image-social media) 

IPL 2022 Rashid Khan GT Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कल रात मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ को हारकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, और प्लेऑफ 2022 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी GT ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर मात्र 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की पूरी टीम 13.5 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई। और मैच को गुजरात ने 62 रन के भारी अंतर से जीत लिया। मैच में स्पिनर राशिद खान ने 24 रन देकर 4 विकेट झटके, इस के साथ ही एक विश्व रिकॉर्ड भी आपने नाम कर लिया है।

राशिद खान के नाम विश्व रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान मैच के हीरो रहे हैं। उन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए हैं, जिस के साथ राशिद ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मैच में चार विकेट लेते ही राशिद खान के नाम टी20 क्रिकेट अब 450 विकेट हो गए हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के डेवन ब्रावो ने लिए हैं, ब्रावो ने 585 विकेट टी20 क्रिकेट में लेने का कमाल किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर इमरान ताहिर हैं, जिनके नाम टी20 में 451 विकेट दर्ज है, ऐसे में राशिद टी20 में 450 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। इस लिस्ट के टॉप पांच गेंदबाज इस प्रकार है -

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

ड्वेन ब्रावो - वेस्टइंडीज - 587 विकेट - 531 मैच

इमरान ताहिर - साउथ अफ्रीका - 451 विकेट - 356 मैच

राशिद खान - अफगानिस्तान - 450 विकेट - 323 मैच

सुनील नरेन - वेस्टइंडीज - 437 विकेट - 403 मैच

शाकिब अल हसन - बांग्लादेश - 416 विकेट - 364 मैच

लखनऊ के खिलाफ 4 विकेट लेने के साथ ही राशिद ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है, वह ऑलओवर टी20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं, इस मामले में नेपाल के खिलाड़ी संदीप लामिछाने को पीछे छोड़ा है। इस 2022 सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को लिस्ट इस प्रकार है -

राशिद खान - अफगानिस्तान - 40 विकेट - 27 मैच

संदीप लामिछाने - नेपाल - 38 विकेट - 23 मैच

ड्वेन ब्रावो - वेस्टइंडीज - 34 विकेट - 19 मैच

जेसन होल्डर - वेस्टइंडीज - 29 विकेट - 17 मैच

गुजरात और लखनऊ मैच का परिणाम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी GT ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर मात्र 144 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने 63 नाबाद बनाए, LSG के आवेश खान ने पारी के दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की टीम 13.5 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन दीपक हुड्डा 27 ने बनाए, जबकि GT के राशिद खान ने पारी के 4 विकेट झटके। और मैच को गुजरात ने 62 रन के अंतर से जीत कर के प्लेऑफ की टिकट कटवा ली।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story