×

IPL 2022 Qualifier 1: आज होगा गुजरात और राजस्थान का मुकाबला, जीतने वाली टीम पहुंचेगी फाइनल में

IPL 2022 Qualifier 1 GT vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज पहला क्वालिफायर मुकाबला अंकतालिका में पहले स्थान गुजरात टाइटंस और दूसरे स्थान राजस्थान रॉयल्स पर रहने वालीं टीम के बीच खेला जाना है।

Prashant Dixit
Published on: 24 May 2022 11:39 AM IST
IPL 2022 Qualifier 1 GT vs RR
X

IPL 2022 Qualifier 1 GT vs RR (image credit social media)

IPL 2022 Qualifier 1 GT vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज पहला क्वालिफायर मुकाबला अंकतालिका में पहले स्थान गुजरात टाइटंस (GT) और दूसरे स्थान राजस्थान रॉयल्स (RR) पर रहने वालीं टीम के बीच खेला जाना है। यह पहला मौका हैं इस सीजन में जब कोई टीम मुंबई से बाहर मैच खेलेगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। खराब मौसम मैच में बाधा भी बन सकता है। अगर दोनों टीम की पीछले मैच की बात करे तो इस सीजन में सिर्फ एक मैच 14 अप्रैल को खेला गया था, जिसमें गुजरात ने राजस्थान को 37 रन से हराया था। दोनों टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी बहुत अच्छी रही है। आरआर के बल्लेबाज जॉस बटलर के पास ऑरेंज कैप तो आरआर के की गेंदबाज यजुवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है। आज का यह मैच टक्करी होने की उम्मीद है।

दोनों टीम के बीच पिछला मुक़ाबला

गुजरात और राजस्थान के बीच इस सीजन एक मात्र मैच 14 अप्रैल को खेला गया था। राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जीटी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए, सबसे ज्यादा रन कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 87 रन और अभिनव मनोहर ने 43 रन बनाए थे। जबकि रियान पराग और यजुवेंद्र चहल ने एक - एक विकेट झटका था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 155 ही बना पाए थें, जिस मैच को 37 रन के अंतर से आरआर हारी थीं। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जॉस बटलर ने 54 रन तो शिमरॉन हेटमेयर ने 24 रन बनाएं थें। जबकि लॉकी फर्गुसन और यश दयाल ने तीन - तीन विकेट चटकाएं थें। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का सम्मान जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या को दिया गया था।

जीटी और आरआर की बल्लेबाज़ी

दोनों टीम की बल्लेबाजी की बात करे। तो जीटी के हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल दोनों ने 400 से अधिक रन इस सीजन बनाए हैं। दाेनों ने ही 4-4 अर्ध शतक भी जड़े है। हार्दिक ने 13 मैच 41.30 औसत से 413 रन बनाए हैं, जबकि शुभमन ने 14 मैच में 31 के औसत से 403 रन बनाएं है। जबकि जोस बटलर से आरआर को बड़ी उम्मीदें होंगी, वे अब तक 14 मैच में 3 शतक और 3 अर्ध शतक के सहारे 48.38 के औसत 629 रन बना चुके हैं, लेकिन अंतिम 5 मैच से वे अर्धशतक नहीं लगा सके है। कप्तान संजू सैमसन ने भी 14 मैच में 28.77 के औसत से 314 रन बनाएं है। जिसमें वह दो अर्ध शतक लगा चुके है।

GT और RR की गेंदबाज़ी

अगर दोनों टीम की गेंदबाजी की बात करे। तो गेंदबाज़ी में आरआर के यजुवेंद्र चहल ने 14 मैच में 16.54 के औसत से 26 विकेट लिए हैं, जो सबसे ज्यादा है इस सीजन में। उनके बाद प्रसिद्धि कृष्णा है, जिन्होंने 14 मैच में 29.93 के औसत ने 15 विकेट झटके है। जीटी के लिए स्पिनर राशिद खान ने सबसे अधिक 18 विकेट लिए हैं, उनकी इकोनॉमी 7 से कम की है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी 18 विकेट झटक चुके है, जो कि नई गेंद से काफी सफल साबित हुए हैं।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story