TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

KL Rahul: केएल राहुल ने तोड़ा आईपीएल का ये रिकॉर्ड, पहुंचे इस मामले में पहले स्थान पर

IPL 2022 KL Rahul: लखनऊ टीम के बाहर होते ही कप्तान केएल राहुल के लिए यह सीजन खत्म हो गया। जिसके साथ ही वह चार सीजन में 600 रनों के आंकड़े को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है।

Prashant Dixit
Published on: 26 May 2022 7:25 PM IST (Updated on: 26 May 2022 8:19 PM IST)
IPL 2022 KL Rahul record
X

IPL 2022 KL Rahul record (image credit social media)

IPL 2022 KL Rahul Record : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सफर एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार के साथ समाप्त हो गया। लखनऊ टीम के बाहर होते ही कप्तान बल्लेबाज केएल राहुल के लिए भी यह सीजन खत्म हो गया। पर जाते हुए एलिमिनेटर मैच में एक शानदार पारी खेली और अपनी पारी की बदौलत क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ के अपने नाम कर लिया। आरसीबी के खिलाफ 79 रन की पारी के दौरान राहुल ने इस सीजन एक बार फिर अपने 600 रन पूरे कर लिए है।

जिसके साथ ही वह चार सीजन में 600 रनों के आंकड़े को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। इस सीजन में 15 मैचों में राहुल ने 51.33 की अच्छी औसत और 135.38 के स्ट्राइक रेटसे 616 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए। वह अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज इस सीजन भी साबित हुए। इस सीजन 600 रनों के आंकड़े को पार करने के साथ ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल आईपीएल में कुल चार बार यह कारनामा कर चुके हैं।

राहुल ने 2018 में पहली बार 600 रनों के आंकड़े को छुआ था। उस सीजन उन्होंने 659 रन बनाएं। जिसके बाद अगले IPL सीजन 2020 में केएल राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाए थें। वहीं पिछले सीजन में केएल राहुल ने 13 मैचों में 626 रन बनाए थे। आईपीएल में इससे पहले क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर एक सीजन में 600 से अधिक रन बनाने का कारनामा तीन बार कर चुके हैं। गेल ने 2011 से लेकर 2013 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया था। वहीं डेविड वॉर्नर ने 2016, 2017 और 2019 में 600 रन के निजी स्कोर एक सीजन में कारनामा किया था।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story