TRENDING TAGS :
लखनऊ की IPL टीम का हुआ एलान, ''लखनऊ सुपर जाइंट्स'' नाम हुआ तय
इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार शामिल हुई लखनऊ की नई टीम के लिए नाम हुआ है फाइनल, केएल राहुल को बनाया गया है टीम का कप्तान।
IPL 2022: क्रिकेट की दुनिया का सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टूर्नामेंट ''इंडियन प्रीमियर लीग" (IPL) का इंतज़ार सभी भारतीयों को, बड़ी बेसब्री से रहता है। इस बार आईपीएल का 15वां संस्करण है, जो कि 2 अप्रैल, 2022 से खेला जाना प्रस्तावित है। वहीं, इस बार के आईपीएल में दो नयी टीमें खेलते हुए नज़र आएंगी। जिसमें एक टीम अहमदाबाद और दूसरी टीम लखनऊ की है। सोमवार को लखनऊ टीम ने अपना नाम फाइनल कर दिया है। इसके लिए पिछले महीने से ''नाम बनाओ, नाम कमाओ" प्रतियोगिता चल रही थी। जिसमें आम नागरिकों को अपनी तरफ से बनाए गए नामों को भेजना था। इसमें बढ़-चढ़कर सभी लोगों ने हिस्सा भी लिया था। जिसके बाद, टीम द्वारा ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से नाम का एलान कर दिया गया।
''लखनऊ सुपर जाइंट्स'' नाम हुआ तय
बता दें, कि टीम द्वारा ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि लखनऊ टीम का नाम "लखनऊ सुपर जाइंट्स" (Lucknow Super Giants) होगा। फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने बताया कि ''नाम बनाओ, नाम कमाओ" प्रतियोगिता के जरिए लाखों मैसेज हम तक पहुंचे और इसी के आधार पर हमें यह बताते हुए खुशी हो रही कि हमने अपनी टीम का नाम लखनऊ सुपर जाएंट्स रखा है।
के.एल. राहुल होंगे टीम के कप्तान
गौरतलब है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी के कप्तान के. एल. राहुल होंगे। जिन्होंने इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की है। वहीं, संजीव गोयनका ने बताया था कि फ्रेंचाइजी ने जिन बाक़ी दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनके नाम मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई हैं।
पुणे फ्रेंचाइजी भी खरीदी थी गोयनका ग्रुप ने
इससे पहले संजीव गोयनका ने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स खरीदी थी। जो कि 2018 में हट गई थी।