×

LSG vs KKR: केएल राहुल और डिकॉक ने रचा इतिहास, मैच में बने ये खास रिकॉर्ड

IPL 2022 LSG vs KKR : केएल राहुल और डिकॉक ने ऐतिहासिक पारी खेली व एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 210 रन की नाबाद साझेदारी हुई, जो आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।

Prashant Dixit
Published on: 19 May 2022 10:17 AM IST
KLRahul and De Kock IPL LSG vs KKR Match
X

KLRahul and De Kock IPL LSG vs KKR Match (image-social media) 

IPL 2022 LSG vs KKR : कल बुधवार को एलएसजी और केकेआर 66 वें मैच में लखनऊ की सलामी जोड़ी केएल राहुल और डिकॉक (KLRahul - De Kock) ने ऐतिहासिक पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच रिकॉर्ड 210 रन की नाबाद साझेदारी की जो आईपीएल इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। दोनों खिलाडियों ने मिलकर केकेआर के गेंदबाजों की जमकर थोकाई की। बता दें डीकॉक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 70 गेंद पर 140 रन नाबाद बनाए। तो राहुल ने भी 51 गेंद पर नाबाद 68 रन की पारी खेली। केकेआर के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे और एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए। दोनों ने 20 ओवर में 210 रन बनाएं। यह डीकॉक का आईपीएल में दूसरा शतक था।

यह आईपीएल में डीकॉक का दूसरा शतक है। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 2016 में अपना पहला शतक लगाया था। इस के अलावा डिकॉक और राहुल के बीच कि गई यह 210 रनों की साझेदारी केकेआर के खिलाफ की गई किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी है।

आईपीएल की सबसे बड़ी सलामी साझेदारी

210* - क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल 2022

185 - जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर 2019

184* - गौतम गंभीर और क्रिस लिन 2017

LSG vs KKR मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड

1 - कोलकाता के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी।

2 - आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी( जॉनी बेयरस्टो और वार्नर के बीच 185 रन

3 - क्विंटन डी कॉक ने अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर 140 रन भी बनाया है।

4 - केएल राहुल और डिकॉक के बीच आईपीएल इतिहास की पहली जोड़ी बनी जिन्होंने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की।

5 - आईपीएल में पहली बार 200 से ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई है।

6 - आईपीएल 2022 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना, इससे पहले जॉस बटलर के नाम 116 का रिकॉर्ड था।

7 - केएल राहुल ने लगातार पांचवीं बार 500 से ज्यादा रन पूरे किए एक IPL सीजन में। केएल राहुल के इस सीजन में 537 रन बना लिए हैं।

8 - आईपीएल इतिहास में डीकॉक के नाम तीसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। गेल - 175 नाबाद, मैकुलम - 158 नाबाद, डी कॉक - 140 नाबाद।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story